सार

अगले साल आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) में खेले जाने हैं। लेकिन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रही तनातनी को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों टूर्नामेंट में फैंस को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा। 
 

Asia Cup & ODI World Cup. अगले साल पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन किया जाना है। वहीं भारत को वनडे विश्व कप की मेजबानी मिली है। लेकिन जिस तरह से दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच घमासान चल रहा है, वह क्रिकेट फैंस को मुश्किलों में डाल रहा है। भारत का कहना है कि वे एशिया कप खेलने के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। वहीं पाकिस्तान की ओर से बयानबाजी हो रही है कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आई तो पाक टीम भी वनडे विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगी। पीसीबी के नए चीफ ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है और गेंद पाकिस्तान सरकार के पाले में डाल दिया है।

कैसे शुरू हुआ यह विवाद
भारत-पाकिस्तान के बीच इस विवाद की शुरूआत अक्टूबर में सामने आया जब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान दिया कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। जय शाह ने यह भी कहा भारत किसी न्यूट्रल जगह पर मैच खेलने के लिए तैयार है। बीसीसीआई के इस बयान के बाद पाकिस्तान में हलचल मच गई और प्रतिक्रियाएं भी आने लगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज रजा तो इस मसले को लेकर भारत पर हमलावर रहे और अक्सर कोई न कोई बयान देकर बखेड़ा खड़ा करते रहे। हालांकि अब उन्हें पीसीबी से निकाल दिया गया है।

पाकिस्तान ने दी प्रतिक्रिया
भारत के पाकिस्तना न जाने की बात पर पीसीबी ने भी ऐलान किया कि इंडिया में होने वाले वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम भी भारत नहीं जाएगी। रमीज रजा के जाने के बाद नए चीफ नजम सेठी ने भी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि यह फैसला पूरी तरह से सरकार के हाथ में है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ रमीज रजा सिर्फ बीसीसीआई पर दबाव बनाने के लिए बयान दे रहे थे और उन्होंने आईसीसी से शिकायत नहीं की थी। वहीं नजम सेठी ने आधिकारिक बयान दिया है कि यह फैसला सरकार करेगी कि टीम भारत जाए या न जाए। इस बयान के बाद यह विवाद फिर से सुर्खियों में आ गया है।

भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज
क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जाता है तो दर्शकों की संख्या बताती है कि इस मैच का कितना क्रेज है। हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच देखने के लिए 90 हजार से ज्यादा दर्शक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान पहुंचे थे। इतना ही नहीं मैच की टिकटें बिक्री के कुछ ही मिनटों में बिक गई थी। ऐसे में यदि आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में दोनों टीमें नहीं खेलेंगी तो क्रिकेट का बड़ा नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें

क्या होता है डेविड वॉर्नर को दिया गया 'जॉनी मुलग मेडल' और भारत से इसका कैसा कनेक्शन?