सार

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को विराट कोहली और उनके कप्तानी पर किए गए कमेंट पर बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'इसे आगे न ले जाएं।'
 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी के लेकर विवाद चल रहा है। इन आरोपों के बाद शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली की पिछली टिप्पणियों के बाद सफेद गेंद की कप्तानी पर बोलने से इनकार कर दिया। सौरव गांगुली ने मीडिया से कहा, "इसे आगे न लें, मुझे कुछ नहीं कहना है।" 

दरअसल, सौरभ गांगुली से यह पूछे जाने पर कि क्या दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद विराट कोहली के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी, गांगुली ने कहा, "मुझे कुछ नहीं कहना है। यह बीसीसीआई का मामला है और वे केवल इससे निपटेंगे।" वहीं, विराट कोहली के कमेंट्स पर गांगुली ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। बता दें कि कोहली को वनडे कप्तान के रूप में हटाए जाने के एक दिन बाद, बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने बताया था कि उन्होंने विराट से टी 20 आई कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था। जिसपर कोहली ने साफ जवाब दिया कि उनसे इस बारे में किसी ने कोई बात नहीं की। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट का हमला
बुधवार विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, "मैंने बीसीसीआई को बताया कि मैं टी-20 की कप्तानी छोड़ना चाहता हूं, जब मैंने ऐसा किया तो बोर्ड ने मेरी इस बात को बहुत अच्छे ढंग से स्वीकार किया। बोर्ड ने मुझसे बोला कि यह एक अच्छा कदम है। मैंने बोर्ड से उसी वक्त कहा था कि मैं वनडे और टेस्ट में टीम का नेतृत्व करना चाहता हूं। मेरी तरफ से यह साफ था, लेकिन मैंने अधिकारियों से यह भी कह दिया था कि अगर उन्हें ऐसा नहीं लगता है तो भी कोई परेशानी नहीं। मैं टेस्ट और वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहता था, लेकिन टेस्ट टीम के सिलेक्शन के दौरान मुख्य चयनकर्ता ने मुझे बताया कि वनडे की कप्तानी वापस ली जा रही है।"

कप्तानी विवाद पर गांगुली का जवाब
वनडे की कप्तानी को लेकर पहले सौरव गांगुली ने कुछ बयान दिया था कि, "मैंने खुद विराट कोहली से बात कर कहा था कि वो टी-20 की कप्तानी ना छोड़ें। लेकिन वर्कलोड की वजह से वो ऐसा करना चाहते थे, इसमें कुछ गलत नहीं है वो लंबे वक्त तक भारतीय टीम के सबसे बड़े प्लेयर रहे हैं। इसी के बाद बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने फैसला किया था कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान रहना चाहिए, इसी वजह से ये फैसला लिया गया।"

26 दिसंबर को मैदान पर उतरेंगे कोहली
विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय रेड-बॉल टीम साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में है। जहां वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से करने वाली है। इस टेस्ट सीरीज में वनडे और टी20 के कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से नहीं खेलेंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: विवादों के बाद विदेश में मस्ती करते नजर आए विराट कोहली

नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मिले रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा, फिटनेस सम्बन्धी समस्या करेंगे दूर