सार

हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने पूर्व कोच को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आपके कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट के दुर्दशा वाले दिन थे। बतादें कि चैपल भारतीय टीम में अपने विवादित कोचिंग के लिए जाने जाते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने लाइव चैट में खुलासा करते हुए बताया कि उन्होने एमएस धोनी को मैच फिनिशर बनाया है। फिर क्या था हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने पूर्व कोच को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आपके कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट के दुर्दशा वाले दिन थे। बतादें कि चैपल भारतीय टीम में अपने विवादित कोचिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में प्लेराइट फाउंडेशन के साथ बातचीत में धोनी के बारे में खुलासा किया था।

हरभजन सिंह ने क्या कहा ?
सबसे पहले हरभजन सिंह ने चैपल के बातचीत से जुड़ी हुई एक मीडिया रिपोर्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि "चैपल ने धोनी को ग्राउंड शॉट खेलने के लिए इसलिए सिखाया क्योंकि कोच उस वक्त खुद सभी खिलाड़ियों को मैदान के बाहर पहुंचा रहे थे। वह एक अलग ही खेल खेल रहे थे।" इसके साथ ही उन्होंने गुस्से से लाल तीन इमोजी के साथ हैश टैग में लिखा "वर्स्ट डेज ऑफ इंडियन क्रिकेट अंडर ग्रेग' यानी ग्रेग चैपल के कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट के दुर्दशा वाले दिन।"

यूवी ने क्या कहा ?
भज्जी के इस ट्वीट पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का भी कमेंट आया। उन्होंने बताया कि कैसे चैपल उनसे और धोनी से बोलते थे कि अंतिम 10 ओवरों में कोई छक्का नहीं सिर्फ ग्राउंड शॉट्स खेलो। 

चैपल का दौर सबसे बुरा 
चैपल के कार्यकाल को भारतीय क्रिकेट का सबसे बुरा दौर माना जाता है। उनके कार्यकाल में ही सौरभ गांगुली को कप्तानी गंवानी पड़ी थी। उनके कारण कई खिलाड़ियों को घर बैठना पड़ा था। कई खिलाड़ियों ने तो उस वक्त चैपल की आलोचना भी की थी।