सार

 वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया 13 अगस्त को रवाना हो जाएगी। 

मुंबई. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया 13 अगस्त को रवाना हो जाएगी। वर्ल्डकप 2019 के बाद ये भारत का पहला विदेशी दौरा और किसी अन्य देश के साथ पहली सीरीज है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है।  टीम में दो नए चेहरों को मौका मिला है। जिसमें नवदीप सहनी और राहुल चाहर को मौका मिला है। राहुल के भाई दीपक चाहर टीम इंडिया में खेल चुके हैं, उन्हें भी वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया है। बता दें, दीपक चाहर और राहुल चाहर दोनों चचेरे भाई हैं।  दोनों भाई राजस्थान से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट में दोनों एकसाथ खेल चुके हैं। 

यूपी के रहने वाले हैं दोनों भाई
चाहर बंधु असल में यूपी के आगरा के रहने वाले हैं। दोनों राजस्थान से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। दोनों के पिता सगे भाई हैं और मां बहनें हैं। दीपक के पिता लोकेंद्र सिंह एयरफोर्स में पदस्थ थे। दीपक ने जयपुर में पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। दीपक को देखकर ही राहुल भी क्रिकेट खेलने लगे। राहुल दीपक की तरह गेंदबाज बनना चाहते थे। दीपक के पिता ने देखा राहुल की गेंद काफी टर्न लेती है, तो उन्होंने राहुल को लेग स्पिनर बनने को प्रेरित किया। राहुल 2013-14 में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब विजय मर्चेंट ट्रॉफी के 4 मैचों में से तीन में 5-5 विकेट लिए थे। राहुल चाहर को मुंबई इंडियंस ने 2018 में 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था। दीपक चाहर चेन्नई से आईपीएल खेलते हैं। 

चौथी भाईयों की जोड़ी
चाहर बंधुओं के नाम से फेमस दोनों भाईयों का टीम इंडिया में सिलेक्शन हुआ है। ऐसे में चौथी भाईयों की ऐसी जोड़ी है जिन्हें टीम इंडिया में मौका मिला। इससे पहले मोहिंदर और सुरिंदर अमरनाथ, इरफान और युसुफ पठान और हार्दिक- क्रुणाल पंडया इंडिया के लिए खेल चुके हैं। दीपक चाहर इंडिया के लिए वनडे और टी20 मैच खेल चुके हैं। राहुल ने अभी तक 14 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले हैं और 63 विकेट निकाले हैं।