सार
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे धोनी और द्रविड़ की सलाह उनके शुरुआती दिनों में काम आई और हार्दिक टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर के रूप में उभरे।
नई दिल्ली. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे धोनी और द्रविड़ की सलाह उनके शुरुआती दिनों में काम आई और हार्दिक टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर के रूप में उभरे। हार्दिक ने बताया कि धोनी की सलाह के बाद वो आसानी से प्रेशर हैंडल करना सीख गए, जबकि द्रविड़ ने उन्हें हालात के हिसाब से खेलना सिखाया। हार्दिक फिलहाल अपनी पीठ की चोट से वापसी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड दौरे के लिए हार्दिक इंडिया की टीम में शामिल नहीं हैं। इंडिया A में जगह बनाने के लिए हार्दिक को अपनी फिटनेस साबित करनी थी पर वो ऐसा नहीं कर सके, जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान हार्दिक ने कहा कि धोनी ने उनको प्रेशर हैंडल करना सिखाया। हार्दिक ने कहा "MS ने मुझसे एक बार कहा था कि अगर आप अपने ऊपर से प्रेशर हटाना चाहते हो तो अपने स्कोर की तरफ देखना बंद कर दो। टीम को अपने सामने रखो और आपको कभी भी प्रेशर फील नहीं होगा। ईमानदारी के साथ कहूं तो इसके बाद से मैने वो प्रेशर कभी भी महसूस नहीं किया जो मैं पहले करता था।"
राहुल द्रविड़ ने कहा था 'नैचुरल गेम कुछ नहीं होता'
पांड्या ने राहुल द्रविड़ का भी जिक्र करते हुए कहा "मैं बड़ौदा की टीम में था और उसी समय BCCI से मुझे नेशनल टीम के लिए बुलावा आ गया, क्योंकि विजय शंकर चोटिल हो गए थे। मुझे ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ सकता था। मैं मीटिंग में गया और वहां किसी ने कहा दिया कि मैं अपना नैचुरल गेम खेलूंगा। तब राहुल द्रविड़ इस बात से सहमत नहीं हुए, उन्होंने कहा कि नैचुरल गेम जैसा कुछ नहीं होता।" हार्दिक ने बताया कि द्रविड़ ने उन्हें हालात के हिसाब से खेलने की सलाह दी और एक ही तरीके के खेल पर निर्बर न रहने की सलाह दी।