सार

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन पर कभी बायोपिक बनती है तो उसमें लीड रोल सलमान खान करें।

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने इंटरव्यू में अक्सर भारत और टीम इंडिया के खिलाड़ियों की चर्चा करते रहते हैं।  रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने हाल ही में सोशल मीडिया साइट हेलो पर अपने फैन्स से रूबरू होने के दौरान कहा कि वे चाहते हैं कि टीम इंडिया के बॉलिग कोच बनें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन पर कभी बायोपिक बनती है तो वे चाहेंगे कि इसमें लीड रोल सुपर स्टार सलमान खान निभाएं। 

सुनील गावस्कर-सचिन को बताया महान खिलाड़ी
शोएब अख्तर ने अपने फैन्स से बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर को ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर बताया, वहीं आज के समय में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को सबसे अच्छा बॉलर बतलाया। इसी दौरान उन्होंने टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनने की इच्छा जाहिर की।

बायोपिक में रोल करें सलमान
शोएब अख्तर ने कहा कि सलमान खान उनके अच्छे दोस्त हैं और वे चाहते हैं कि अगर कभी उन पर बायोपिक बने तो सलमान खान उसमें लीड रोल निभाएं। उन्होंने कहा कि जब 'गैंगेस्टर' बन रही थी तो सलमान खान ने उनसे कहा था कि वे शाइनी आहूजा के कैरेक्टर को निभाने के लिए पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि दानिश कनेरिया के बारे में पहले वे जो कुछ कह चुके हैं, उस पर आज भी कायम हैं। उन्होंने कहा कि कुछ क्रिकेटर हिंदू होने की वजह से दानिश के साथ भेदभाव करते थे और उसके साथ खाना नहीं खाते थे। 

हरभजन और युवराज को बताया बेस्ट फ्रेंड
शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह और युवराज सिंह को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया। हार्दिक पंड्या के बारे में उन्होंने कहा कि वे दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोच बनने का मौका मिलता है तो टीम इंडिया और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स का कोच बनना चाहेंगे, जिसके लिए पहले उन्होंने खेला था।