सार

Eng vs Ind: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच (2nd test, day 2) खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। 
 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। पहले दिन शानदार खेल दिखाने के बाद दूसरे दिन टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई। टीम इंडिया 364 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने आज 3 विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सेशन में लंच तक 70 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। लोकेश राहुल 129 रन बनाकर आउट हुए। लोकेश राहुल के अलावा रोहित शर्मा ने पहली पारी में 83 रनों की पारी खेली। 

इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। ओलिवर रॉबिन्सन को दो विकेट मिले।  वहीं, भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और आजिंक्य रहाणे इस मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। पुजारा  9 रन बनाकर आउट हुए। तो रहाणे ने 1 रन बनाया। 
 

पहले दिन का खेल
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 126 रनों की साझेदारी निभाते हुए भारत को बेहतरीन शुरुआत दी। 126 रन के स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने 83 रनों पर रोहित शर्मा को बोल्ड किया। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत तीन विकेट पर 276 रन बन चुका था। रोहित शर्मा 83 रन, चेतेश्वर पुजारा 9 रन और विराट कोहली 42 रन पर आउट हुए। वहीं, केएल राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 1 रन पर शुक्रवार को खेलने उतरे।

इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन
रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

भारत के प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- Independence Day के मौके पर भारतीय टीम रचेगी इतिहास ! इस खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी

Lefthanders Day 2021: सचिन तेंदुलकर से लेकर शिखर धवन तक, ये है भारत के फेमस उल्टे हाथ से खेलने वाले क्रिकेटर

'बसपन का प्यार' पर आखिर क्यों ट्रोल हो रहे Hardik और Natasa, फैंस बोले- पंड्या का स्मॉल वर्जन है सहदेव