सार

Joe root viral photo: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जो रूट में हाल ही में एक फोटो शेयर की। जिसमें लिखा है 'मुझे क्रिकेट पसंद नहीं है।' इसके बाद उनके संन्यास के कयास लगाए जाने लगे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs newzealand) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और टेस्ट क्रिकेट की नंबर वन बल्लेबाज जो रूट (Joe root) ने एक फोटो शेयर की। जिसने फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि रूट क्या क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं? दरअसल, रूट ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें कुछ ऐसा लिखा है, जिसे देख यूजर्स को लगा कि उनका क्रिकेट से मोह भंग हो गया. फिर क्या हुआ आइए आपको बताते है...

जो रूट ने कहा- 'I don't like cricket' But..
दरअसल, बुधवार को जो रूट ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह एक बोर्ड के पास बैट लेकर खड़े हुए हैं। बोर्ड पर लिखा हुआ है- मैं क्रिकेट पसंद नहीं करता 'I don't like cricket' हालांकि, इसके नीचे आप देखेंगे तो लिखा है मैं इसे प्यार करता हूं 'I love it.' पोस्ट को एक बार तो फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या रूट को अब क्रिकेट से प्यार नहीं रहा और क्या वह अब संन्यास लेने वाले हैं? हालांकि, जो रूट का यह पोस्ट केवल एक मजाकिया पोस्ट था और उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि वह क्रिकेट को पसंद नहीं बल्कि इससे प्यार करते हैं।

नंबर वन खिलाड़ी बने जो रूट
टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार का आंकड़ा पार कर चुके जो रूट ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बल्लेबाजी में पहला स्थान हासिल किया है। यह खिलाड़ी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच के लीड्स के हेडिंग्ले में 23 जून, आज से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेंगे। इसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है। बता दें कि टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है। इसके बाद इंग्लैंड और भारत के बीच 3 टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज भी खेली जाएगी।