सार
England vs India : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये मैच लंदन के लीड्स हेडिंग्ले (Headingley, Leeds) ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय पारी मात्र 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की पारी में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। वहीं, आजिंक्य रहाणे ने 18 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। जबकि इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी की शानदार शुरूआत की है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों की ओपनिंग पार्टनरशिप 100 प्लस रनों की हो चुकी है। सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद और रॉरी बर्न्स का अर्धशतक बन चुका है। इंग्लैंड पहली पारी में भारत से बढ़त ले चुका है।
कोहली- पुजारा फिर फेल
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से खराब खेल का प्रदर्शन किया। वो जेम्स एंडरसन की बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म जारी है। पुजारा ने 1 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 3 और ओली रॉबिन्सन, सैम करन और क्रेग ओवरटन ने 2-2 विकेट झटके।
बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रही है। पहला टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ हो गया था। वहीं, दूसरे मैच में भारत 151 रन से जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 बढ़त बनाई थी। अब भारत का लक्ष्य इस लीड को 2-0 करने है। वहीं, इंग्लिश टीम का लक्ष्य भारत की बराबरी करना होगा।
इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करने को उतरा। केएल राहुल ने 3 बॉलों का सामना किया, लेकिन चौथी बॉल पर जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। वहीं चेतेश्वर पुजारा भी 1 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार हो गए।
भारत की टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की टीम
जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, डेविड मलान, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, क्रेग ओवरटन, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।
ये भी पढ़ें- Virat-Anushka को और करीब लेकर आया इंग्लैंड दौरा, ढाई महीने में इस तरह साथ साथ आए नजर, देखें PHOTOS
कभी ऐसी दिखती थी Hardik Pandya की बीवी Natasa Stankovic, 9 साल में आया इतना बदलाव