सार

ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का इस महीने की शुरुआत में 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया था। उनके निधन से पूरा क्रिकेट जगत सकते में है।

स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) के साथ अपनी यादें ताजा कीं। वॉर्न का इस महीने की शुरुआत में 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया था। उनके निधन से पूरा क्रिकेट जगत सकते में है। वॉर्न ने लंबे वक्त तक अपनी गेंदबाजी से दुनिया के तमाम दिग्गजों की नाम में दम किया। 

मंगलवार को एक इंटरव्यू के दौरान सचिन तेंदुलकर ने वॉर्न के साथ मुलाकात की याद ताजा करते हुए कहा, "साल 1991 में मैं पहली बार उनके खिलाफ खेला था। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हम पीएम इलेवन के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेल रहे थे। इस दौरान शेन वॉर्न ने आकर कुछ अविश्वसनीय गेंदें फेंकी थी। उसी वक्त मुझे अंदाजा हो गया था कि इस गेंदबाज में कुछ तो खास है।" 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 LSG vs GT: बड़े भाई ने छोटे का 'शिकार' कर पलटा मैच का पासा, आउट होने के बाद परिवार मायूस

मास्टर ब्लास्टर ने आगे कहा, "अपने करियर की शुरुआत में वह उतने सटीक नहीं थे। हालाकिं इतना स्पष्ट था कि उसके पास अच्छी कलाई की स्थिति और मजबूत कंधे थे। जिसके चलते वे आगामी वर्षों में विश्व क्रिकेट पर राज करने वाले थे। ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर शुरुआत में उनकी गेंदें स्पिन नहीं हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा उनकी गेंद टर्न लेने लगी। बाद में तो शेन ऐसे स्पिनर बन गए थे, जो पहले दिन से गेंद को स्पिन करने में सक्षम थे।" 

सचिन ने आगे कहा, "पिछले आईपीएल के बाद मैं छुट्टियां मनाने के लिए इंग्लैंड गया था। जहां हम एक-दूसरे के संपर्क में आए। इस दौरान हम दोनों ने साथ मिलकर गोल्फ भी खेली। वह एक मजेदार पल था। जब शेन आसपास होते थे, तो माहौल खुशनुमा होता था। उनके साथ खेलकर मुझे पता चला कि वह एक अच्छे गोल्फर भी थे। मुझे यह कहने से नफरत है कि वह अब दुनिया में नहीं है, लेकिन जो जो हुआ है हमें उसे स्वीकार करना होगा। हमारे लिए, वह हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।" 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 LSG vs GT: 'राहुल' ने तूफानी पारी खेलकर 'राहुल' की टीम को हराया

ENG vs WI: दो धड़ों में बंटा इंग्लिश क्रिकेट, दिग्गजों के खिलाफ केविन पीटरसन ने दिया बड़ा बयान

IPL 2022: "अभी तक तो ये 'यादवों' का आईपीएल चल रहा है", जानें- वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कहा ऐसा?