मैच में फील्डिंग का स्तर शानदार रहा। पहले भारत के रोहित शर्मा ने बाउंड्री के बाहर जाती गेंद को कैच में बदलकर विकेट निकाला और फिर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने अपने कैच के दम पर विराट कोहली को पवेलियन भेजा। 

ऑकलैंड. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले T-20 मैच में दोनों टीमों ने शानदार फील्डिंग की। फील्डिंग के दाम पर ही दोनों टीमों ने काफी रन बचाए और विकेट भी निकाला। हालांकि इस दौरान रन आउट के कुछ मौके छूटे भी। इसके बावजूद इस मैच में फील्डिंग का स्तर शानदार रहा। पहले भारत के रोहित शर्मा ने बाउंड्री के बाहर जाती गेंद को कैच में बदलकर विकेट निकाला और फिर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने अपने कैच के दम पर विराट कोहली को पवेलियन भेजा। 

रोहित ने गप्टिल को भेजा पवेलियन 
न्यूजीलैंड की पारी के 8वें ओवर में मार्टिन गप्टिल ने शिवम दुबे की गेंद पर पुल शॉट लगाया, लेकिन गेंद में एक्स्ट्रा बाउंस होने के कारण गेंद रोहित के ऊपर से बाउंड्री के बाहर जा रही थी। रोहित ने शानदार जंप कर गेंद को पकड़ा, ऊपर उछाला और फिर अंदर आकर कैच पूरा किया। रोहित के इस कैच की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। 

Scroll to load tweet…

गप्टिल ने पकड़ा कोहली का कैच 
न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल ने एक बार फिर अपनी फील्डिंग के दम पर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। भारत की पारी के 12वें ओवर में कोहली ने फ्लिक शॉट खेला पर गप्टिल की बाधा को नहीं पार कर सके। गप्टिल ने लंबी डाइव लगाकर कोहली का कैच पूरा किया और अपनी टीम की मैच में वापसी कराई।

Scroll to load tweet…