सार

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में 19 जनवरी को 8 टीमों के बीच कुल 4 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें भी तय हो जाएंगी। भारतीय टीम पूल डी में टॉप पर है और वेल्स (India vs Wales) के साथ अंतिम लीग मुकाबला खेलना है। भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए वेल्स पर जीत दर्ज करनी होगी।
 

Hockey World Cup 2023. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 19 जवनरी को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम क्लियर हो जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला मलेशिया और न्यूजीलैंड के बीच दोपहर 1 बजे खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला दोपहर 3 बजे नीदरलैंड बनाम चिली के बीच खेला जाएगा। तीसरा मैच शाम को 5 बजे स्पेन और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। भारत और वेल्स के बीच दिन का आखिरी मुकाबला शाम 7 बजे खेला जाएगा। भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें वेल्स हो हराना होगा। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम स्पेन को हरा देती है तब भी भारतीय टीम का क्वार्टर फाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा।

दोपहर 1 बजे- मलेशिया बनाम न्यूजीलैंड
19 जनवरी को पहला मैच मलेशिया और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा। मलेशिया की टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं जिसमें 1 मैच में उन्हें हार मिली है जबकि दूसरा मुकाबला मलेशिया ने चिली को 3-2 से हराकर जीता है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में नीदरलैंड से 0-4 से हार गई थी। अब दोनों टीमों को क्वार्टर फाइनल में पहुंचना है तो हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मैच है।

पूल ए का प्वाइंट टेबल

  • ऑस्ट्रेलिया 2 मैच-1 में जीत 1 में हार-कुल 4 प्वाइंट
  • अर्जेंटीना 2 मैच- 1 में जीत 1 में हार- कुल 4 प्वाइंट
  • फ्रांस 2 मैच- 1 में जीत 1 में हार- कुल 3 प्वाइंट
  • साउथ अफ्रीका- 2 मैच में 2 हार- कुल 0 प्वाइंट

दोपहर 3 बजे- नीदरलैंड बनाम चिली
19 जनवरी को दोपहर 3 बजे वर्ल्ड की नंबर तीन टीम नीदरलैंड और चिली के बीच खेला जाएगा। चिली की टीम अपने पहले दोनों मुकाबले हार चुकी है और उसका क्वार्टर फाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल है क्योंकि उसके सामने नीदरलैंड की टीम है। डच टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। दूसरे मैच में तो नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को 4-0 से रौंदा था। नीदरलैंड अपने पूल की टॉप टीम है जिसके 2 मैचों में 8 प्वाइंट हैं। चिली की टीम का यह पहला वर्ल्ड कप है।

पूल बी का प्वाइंट टेबल

  • बेल्जियम 1 मैच- 1 में जीत-कुल 3 प्वाइंट
  • जर्मनी 1 मैच- 1 में जीत- कुल 3 प्वाइंट
  • जापान 1 मैच- 1 में हार- कुल 0 प्वाइंट
  • साउथ कोरिया 1 मैच- 1 में हार- कुल 0 प्वाइंट

शाम 5 बजे- स्पेन बनाम इंग्लैंड
19 जनवरी को दिन का तीसरा मैच स्पेन और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबले खेले हैं। स्पेन की टीम ने 1 मैच जीता है और दूसरे में भारत से हार मिली है। जबकि इंग्लैंड की टीम ने भी एक मैच जीता है और भारत के साथ उनका मुकाबला ड्रॉ रहा था। यह मैच भारत के लिए भी इंपार्टेंट है क्योंकि अगर इंग्लैंड की टीम हार जाती है और भारत भी वेल्स से हार जाता है वह क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा। कुल मिलाकर यह मुकाबला रोमांचक होने वाला है।

पूल सी का प्वाइंट टेबल

  • नीदरलैंड 2 मैच- 2 में जीत- कुल 6 प्वाइंट
  • न्यूजीलैंड 2 मैच- 1 में जीत 1 हार- कुल 3 प्वाइंट
  • मलेशिया 2 मैच- 1 में जीत 1 में हार- कुल 3 प्वाइंट
  • चिली 2 मैच- 2 में हार मिली- कुल 0 प्वाइंट

शाम 7 बजे- भारत बनाम वेल्स
दिन का चौथा और आखिरी मुकाबला भारत बनाम वेल्स के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उन्होंने स्पेन को 2-0 से हराया था। जबकि दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के साथ 1-1 की बराबरी हुई थी। वहीं वेल्स की टीम अपने दोनों मैच हार चुकी है और उनका क्वार्टर फाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल है। भारत यह मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगा। हालांकि भारतीय टीम के मिडफील्डर हार्दिक सिंह टीम से बाहर हैं और राजकुमार पाल को मौका दिया गया है।

पूल डी का प्वाइंट टेबल

  • इंग्लैंड 2 मैच- 1 में जीत 1 मैच में हार- कुल 4 प्वाइंट
  • भारत 2 मैच- 1 में जीत 1 मैच में हार- कुल 4 प्वाइंट
    स्पेन 2 मैच- 1 में जीत 1 मैच में हार- कुल 3 प्वाइंट
  • वेल्स 2 मैच- 2 मैच में हार मिली- कुल 0 प्वाइंट

यह भी पढ़ें

Hockey World Cup 2023: भारतीय हॉकी टीम को तगड़ा झटका, पहला मैच जिताने वाले हार्दिक सिंह हुए बाहर