सार

टीम इंडिया भले ही एशिया कप 2022 नहीं जीत पाई, लेकिन इस सीरिज में पूर्व कप्तान विराट कोहली को बड़ा फायदा हुआ है। कोहली ICC टी-20 रैंकिंग में सीधे 14 पायदान की छलांग लगा कर अब 15वीं रैंक पर पहुंच गए हैं। कोहली ने 5 मैचों में 92 के औसत से 276 रन बनाए।

Virat kohli performance: टीम इंडिया भले ही एशिया कप 2022 नहीं जीत पाई, लेकिन इस सीरिज में पूर्व कप्तान विराट कोहली को बड़ा फायदा हुआ है। कोहली ICC टी-20 रैंकिंग में सीधे 14 पायदान की छलांग लगा कर अब 15वीं रैंक पर पहुंच गए हैं। कोहली ने 5 मैचों में 92 के औसत से 276 रन बनाए। वहीं, एशिया कप में मैन ऑफ द सीरीज रहे वानिंदु हसरंगा टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। हसरंगा ने भी तीन पायदान की छलांग लगाई है। 

रोहित शर्मा कोहली से अब भी आगे : 
टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा कोहली से एक पायदान उपर 14वें नंबर पर हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टी-20 रैंकिंग में टॉप पर हैं, जबकि कप्तान बाबर आजम टॉप से खिसक कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम दूसरे नंबर पर हैं। 

एशिया कप में जमकर चला विराट का बल्ला : 
एशिया कप में कोहली का बल्ला जमकर बोला। अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में कोहली ने महज 61 गेंदों में 122 रन की पारी खेली। इसमें उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। इसके साथ ही यह कोहली के करियर की 71वीं सेंचुरी थी। अब उनके टेस्ट में 27, वनडे में 43 और टी-20 में 1 शतक हो गया है। इस शतक के साथ कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 

ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज : 

खिलाड़ीप्वाइंट
1- मोहम्मद रिजवान, पाकिस्तान810
2- एडेन मार्करम, साउथ अफ्रीका792
3- बाबर आजम, पाकिस्तान771
4- सूर्य कुमार यादव, भारत755
5- डेविड मलान, इंग्लैंड731
6- आरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया 716
7- डेवोन कॉनवे, न्यूजीलैंड683
8- पथुम निसांका, श्रीलंका677
9- मोहम्मद वसीम, यूएई671
10- रीजा हैंड्रिक्स, साउथ अफ्रीका628

गेंदबाजी रैंकिंग में भुवनेश्वर कुमार को हुआ फायदा : 
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लिए थे। इससे उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है। भुवी अब 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि बल्लेबाज या गेंदबाज को पॉइंट उसके आखिरी सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर दिए जाते हैं। कैसा रहा है। साथ ही इनके स्ट्राइक और इकोनॉमी रेट भी देखे जाते हैं।

ये भी देखें : 
शाहिद अफरीदी ने दी कोहली को संन्यास की सलाह, तो इस क्रिकेटर ने की बोलती बंद

टी20 विश्व कप की टीम: ऑस्ट्रेलिया की तेज पिच पर स्विंग से स्वैग करेंगे ये खिलाड़ी, स्पिन की तिकड़ी करेगी शिकार