सार

आईसीसी ने मंगलवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक बार फिर नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। कोहली की कप्तानी में हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से मात दी है।

लंदन. आईसीसी ने मंगलवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक बार फिर नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। कोहली की कप्तानी में हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से मात दी है। वे भारत के सबसे सफल कप्तान भी बन गए हैं। हालांकि, 12 महीने बाद उन्होंने अपनी बादशाहत गंवा दी।

विराट कोहली ने दूसरे मैच की पहली पारी में 76 रन बनाए थे। हालांकि, वे दूसरी पारी में सिर्फ एक भी रन नहीं बना पाए थे। उधर, स्टीव स्मिथ एशेज में चोट के चलते तीसरा मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन उनके पास कोहली से और आगे निकलने का मौका चौथे मैच में है। हालांकि, कोहली और स्मिथ दोनों ने 25-25 शतक लगाए हैं।

टॉप - 5 बल्लेबाज 

खिलाड़ी  देश  पॉइंट
स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया 904
विराट कोहलीभारत903
केन विलियमसनन्यूजीलैंड878
चेतेश्वर पुजाराभारत  825
हेनरी निकोलसन्यूजीलैंड 749


अगस्त 2018 में कोहली बने थे नबर- 1
स्मिथ 2015 दिसंबर से नंबर एक पर बने थे। लेकिन स्मिथ पर एक साल बैन लगने के बाद अगस्त 2018 में विराट कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था। पूर्व कप्तान स्मिथ पर बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का बैन लगा था।  

पहली सीरीज में ही पीछे छोड़ा
वापसी के बाद स्मिथ की यह पहली सीरीज थी, उन्होंने पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाया। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 92 रन बनाए। विराट 2 अक्टूबर से द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेंलेगे। इसमें वे स्मिथ से आगे निकल सकते हैं।