सार

शादी में चोरों ने धावा बोल दिया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। इस समारोह में एक एक करके 7 फोन चोरी हुए। इनमें सौम्य सरकार के पिता का फोन भी शामिल था।

नई दिल्ली. बांग्लादेशी क्रिकेटर सौम्य सरकार बुधवार को शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने पूजा देबनाथ के साथ शादी की। हालांकि उनकी शादी में चोरों ने धावा बोल दिया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। इस समारोह में एक एक करके 7 फोन चोरी हुए। इनमें सौम्य सरकार के पिता का फोन भी शामिल था। इसके बाद कुछ संदिग्ध लोगों ने उनके पारिवार के लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। 

हालांकि, पुलिस के आने के बाद सब कुछ ठीक हो गया और चोर भी पकड़े गए। सभी के चोरी हुए स्मार्टफोन भी वापस लौटा दिए गए और संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अंत में सब कुछ ठीक रहा और शादी हंसी खुशी संपन्न हुई, पर इस घटना की वजह से सौम्य सरकार के परिवार को शर्मिदां होना पड़ा। बीडी क्रिकटाइम के अनुसार कार्यक्रम में मौजूद मीडियाकर्मियों को इस हंगामे की कवरेज करने से रोक दिया गया। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ नहीं खेले थे सरकार 
सौम्य सरकार जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। इस मैच में बांग्लादेश ने पारी और 106 रन से शानदार जीत दर्ज की। बाग्लादेश के लिए 15 टेस्ट, 55 वनडे और 48 T-20 खेलने वाले सरकार ने 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा सौम्य मीडियम पेस बॉलिंग भी करते हैं। अब तक उन्होंने कुल 18 विकेट भी चटकाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच पाकिस्तान में हुई T-20 सीरीज में खेला था।