सार

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से करारी शिकस्त दी है। ये भारत की सबसे बड़ी जीत है, क्योंकि इससे पहले भारत ने इतने बड़े रनों के अंतर से इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की थी। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से करारी शिकस्त दी है। ये भारत की सबसे बड़ी जीत है, क्योंकि इससे पहले भारत ने इतने बड़े रनों के अंतर से इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की थी। इससे पहले भारत नें 1986 में लीड्स में 279 रनों के बड़े लक्ष्य से इंग्लैंड को हराया था। इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 164 रनों पर ही सिमट गई। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 329 और दूसरी पारी में 286 रन बनाएं थे। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। 

50 रन भी पूरे नहीं कर पाया कोई भी इंग्लिश खिलाड़ी
इंग्लैंड की दूसरी पारी बहुत निराशाजनक रही। पहले टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले जो रूट भी इस पारी में 99 गेंदों में सिर्फ 33 रन बना पाएं। वहीं, मोइन अली ने सबसे ज्यादा 43 रन इस पारी में बनाए। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली 3 रन और नाइट वॉचमैन जैक लीच बिना खाता खोले आउट हुए। 

डेब्यू मैच में छाएं अक्षर पटेल
भारत-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लिश खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए। पहली पारी में उन्होंने 20 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट झटके थे। वहीं, इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने 21 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले अक्षर भारत के 6वें गेंदबाज बने हैं।

अश्विन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी रही अहम
तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया और टेस्ट क्रिकेट में अपनी 5वीं सेंचुरी लगाई। अश्विन ने 148 बॉलों पर 106 रन बनाएं, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल है। इससे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 43 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी उन्होंने 18 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)
रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (c), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (WC), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ऑली स्टोन।

भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (WC), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।