सार
आज मैच का पांचवां दिन है। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का टारगेट दिया है। भारतीय टीम को जीत के लिए 10 विकेट लेना होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। आज मैच का पांचवां दिन है। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का टारगेट दिया है। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 77 रन बना लिए हैं। हासीब हमीद 43 और रोरी बर्न्स 31 पर नाबाद हैं। इंग्लैंड को जितने के लिए 291 रनों की जरूरत है जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए 10 विकेट लेने होंगे।
पहला सेशन होगा अहम
टीम इंडिया को अगर मुकाबले में वापसी करनी है तो पहले ही सत्र से इंग्लैंड पर दबाव बनाना होगा और विकेट लेने होंगे। मैच के पांचवे दिन का पहला सेशन स्पेशल होगा अगर इस सत्र में भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहते हैं तो इंग्लैंड की टीम प्रेशर में आ जाएगी।
शार्दूल-पंत ने जड़ी फिफ्टी
मैच के चौथे दिन शार्दूल ठाकुर और ऋषभ पंत की फिफ्टी के बाद उमेश यादव औऱ जसप्रीत बुमराह की बैटिंग के कारण भारत ने इंग्लैंड को 238 रनों का लक्ष्य दिया है।
पहला दिन
पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम में कप्तान विराट ने 50 रन और शार्दूल ठाकुर ने 57 रन बनाए हैं। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। इंग्लैंड के ओर से क्रिस वोक्स को 4 विकेट मिले हैं। वहीं, ओली रॉबिन्सन ने 3, जेम्स एंडरसन ने 1 और क्रेग ओवरटन ने 1 विकेट लिया। उधर, पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज रोरी बर्न्स 5 रनों पर, हसीब हमीद शून्य पर आउट हुए। वहीं, कप्तान जो रूट 21 रन बनाकर चलता हुए। पहले दिन भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट हासिल किया।
दूसरा दिन
दूसरे दिन मैदान पर इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि पूरी टीम 290 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारत की दूसरी पारी की शुरूआत हुई। भारत की ओर से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा बुमराह और जडेजा ने 2-2 और शार्दुल और सिराज ने 1-1 विकेट लिया। दूसरे दिन का स्टंप उखड़ने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए थे। हालांकि, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंडियन टीम 56 रनों से पीछे थी।
तीसरा दिन
तीसरे दिन की शुरुआत रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की। दोनों ने बेहतरीन पार्टनरशिप निभाई। एक तरफ जहां रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा और अपने टेस्ट करियर का 8वां लगया। वहीं, केएल राहुल ने भी 46 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की 31वीं फिफ्टी लगाई और 61 रनों की पारी खेली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान में 270 रन बना लिए थे। भारत की लीड 171 रनों की हो गई है।
दोनों टीमें जीत चुकी हैं एक-एक मैच
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर चल रही है। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। वहीं, दूसरे मैच में भारत ने जीत दर्ज की और तीसरा मैच इंग्लैंड ने 1 पारी और 76 रनों से जीत लिया था। 2 सितंबर से शुरु हुए चौथे टेस्ट मैच में दोनों टीमें जीत दर्ज कर बढ़त बनाना चाहती है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की की प्लेइंग इलेवन
रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।