सार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने न्यूजीलैंड खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व टीम इंडिया को महत्वपूर्ण सलाह दी है। उन्होंने कहा है, "अगर कोई भारतीय टीम को चुनौती दे सकता है तो वह केन विलियमसन हैं। अगर हम दो टेस्ट मैचों की सीरीज की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को केन विलियमसन (Kane Williamson) ही चुनौती दे सकते हैं, क्योंकि वह एक शानदार क्रिकेटर हैं और टेस्ट में वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।"
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए पठान ने कहा, "भारतीय टीम के लिए दूसरी सबसे बड़ी चुनौती मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना होगा, क्योंकि वह पिच न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों के लिए भी बहुत उपयुक्त साबित होगी क्योंकि यहां उछाल देखने को मिलेगा। वहीं, भारतीय गेंदबाजों को यहां चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। दूसरे टेस्ट की मेजबानी करने वाले वानखेड़े स्टेडियम की पिच मेजबान टीम के लिए एक और चुनौती साबित हो सकती है।"
पठान के दावे में कितना दम:
इरफान पठान ने कीवी कप्तान केन विलियमसन को लेकर जो दावा किया है वह पूरी तरह से सही है। भारत में केन विलियमसन ने 13 टेस्ट पारियों में 35.46 की औसत से 461 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। विलियमसन एक शानदार बल्लेबाज हैं और वह खुद बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर टीम के लिए उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। भारतीय पिचों पर भी वह अच्छे से अभ्यस्त हैं ऐसे में वे इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।
भारत में सिर्फ 2 टेस्ट मैच जीत सकी है कीवी टीम:
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) का भारत ने टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। कीवी टीम ने अब तक भारत में 34 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से सिर्फ 2 में जीत हासिल हुई है। 16 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 16 मुकाबले ड्रॉ रहे। 1988 के बाद से ही न्यूजीलैंड की टीम भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है।
यह भी पढ़ें:
ICC T20I Men's Rankings: T20 रैंकिंग में रोहित- राहुल की छलांग, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी किया कमाल