सार

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार को केपटाउन में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) शुरुआती दोनों मैच हारकर सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार को केपटाउन में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) शुरुआती दोनों मैच हारकर सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है। वहीं मेजबान टीम सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर पहले ही ट्रॉफी पर हक जमा चुकी है। 

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, टॉस 1:30 बजे होगा। केपटाउन वनडे को जीतकर टीम दौरे का अंत जीत का साथ करना चाहेगी। केएल राहुल की कप्तानी में पार्ल में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे वनडे में टीम को सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। 

क्या कहता है पिच का मिजाज 

न्यूलैंड्स में बल्लेबाजी करना उतना मुश्किल नहीं होगा जितना की पार्ल में था। पार्ल में पिछ काफी धीमा था और उसपर बल्लेबाजी करना मुश्किल था। वहीं न्यूलैंड्स की पिच तेज और उछालभरी होगी। तेज गेंदबाजों को यहां गेंदबाजी करने में मजा आएगा। वहीं यहां बल्लेबाजी करना भी आसान होगा। 

विराट के बल्ले से शतक का इंतजार 2019 से

विराट कोहली ने आखिरी बार 2019 में एक अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया था। तब उन्होंने ईडन गार्डन में दिन-रात्रि टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। तब से अब तक वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक के लिए तरस रहे हैं। पहले मैच में उन्होंने अर्धशतक जमाया था जबकि दूसरे मैच में वे खाता भी नहीं खोल सके थे। 

कप्तानी में अब तक कमाल नहीं कर पाए हैं केएल राहुल

रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान संभाल केएल राहुल अभी तक अपनी कप्तानी से प्रभावित नहीं कर पाए हैं। पहले टेस्ट सीरीज में उन्हें कई गलतियां करते हुए देखा गया था। इसके बाद वनडे सीरीज में भी उन्होंने गलतियों को जारी रखा। किस परिस्थिति में किस गेंदबाज से गेंदबाजी करवानी है राहुल अभी तक ये ही नहीं समझ पा रहे हैं। 

बतौर कप्तान उनकी बल्लेबाजी में भी जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है लेकिन वे किसी भी भूमिका को ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं। पहले वनडे के दौरान जब टीम के सभी गेंदबाज संघर्ष कर रहे थे तब उन्होंने वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी नहीं करवाई। वहीं खराब लय और फॉर्म के बावजूद भुवनेश्वर कुमार को टीम में खिलाना भी समझ से परे है। 

100 विकेट लेने से 2 कदम दूर चहल

स्पिनर युजवेंद्र चहल दूसरे वनडे में अगर तीन विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वे इतिहास रच देंगे। चहल अपने वनडे करियर में अब तक 98 विकेट ले चुके हैं। 2 विकेट लेते ही वह भारत के 23वें ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने वनडे में 100 विकेट लिए हैं। 

साल 2022 में अब तक खाली हैं टीम इंडिया के हाथ 

नए साल 2022 में अब तक टीम इंडिया के हाथ खाली हैं। टीम नए साल में अभी तक एक भी जीत नहीं दर्ज कर पाई है। नए साल में अब तक टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने ये चारों ही मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेले हैं। 

भारत-साउथ अफ्रीका जब-जब हुए आमने-सामने

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबलों की बात करें तो यहां पलड़ा मेजबान टीम का भारी नजर आता है। दोनों टीमें के बीच अब तक 86 वनडे मैचों में आमने-सामने हुए हैं। भारतीय टीम ने 35 मैचों में जीत दर्ज की, तो वहीं साउथ अफ्रीका 48 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। 3 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए। 

2018 में भारत ने सा. अफ्रीका को उसी के घर में हराया था 

पिछली बार 2018 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। तब भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में 5-1 से हराया था। यह साउथ अफ्रीका में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली वनडे सीरीज जीत भी थी। 

भारतीय वनडे टीम: 

केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी। 

दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम: 

टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जेन्सन, जानेमन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वान डर डुसेन और काइल वेरेने।

यह भी पढ़ें: 

Team India की हार पर हरभजन सिंह ने कसा तंज, कहा- "टीम को ऐसे स्पिनर की जरूरत जो विकेट दिला सके"

IPL 2022 Update: भारत में बिना दर्शकों के आयोजित होगा आईपीएल का अगला सीजन

भारत के पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान, "टीम इंडिया में वह 'स्पार्क' गायब है जो विराट कोहली के नेतृत्व में था"