सार

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में चुने जाने पर प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने सभी फैंस और परिजनों को धन्यवाद दिया हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के अहम दौरे से पहले, बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को घोषणा की थी कि नवनियुक्त टेस्ट उप-कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण प्रोटियाज के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे। गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को भारत टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह लिया गया है। 

 

 

भारतीय टीम में चुने जाने पर प्रियांक ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने सभी फैंस और परिजनों को धन्यवाद दिया और कहा, "आप सभी की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। टीम इंडिया की जर्सी पहनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद बीसीसीआई। श्रृंखला के लिए तत्पर हैं।" 

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने पांचाल को बधाई देते हुए लिखा, "बिल्कुल 100 प्रथम श्रेणी मैचों के बाद और घरेलू क्रिकेट में लगभग डेढ़ दशक के बाद प्रियांक को आखिरकार टेस्ट में खुद को साबित करने का मौका मिला है। शुभकामनाएं भाई।" 

भारत के पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा "उसके साथ खेलने के दौरान मैंने उसकी उल्लेखनीय निरंतरता और रनों की भूख देखी है। लेकिन पांचाल के बारे में सबसे अच्छी गुणवत्ता यह है कि वह एक महान टीम साथी है। बधाई हो लड़के। फाइनली, आपको अपना मौका मिला है। दौरे के लिए शुभकामनाएं प्रियांक।" 

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बना चुके हैं 7,000 रन:  

31 साल के प्रियांक पांचाल ने 100 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 45.52 की औसत से 7,011 रन बनाए हैं, जिसमें 24 शतक और 25 अर्द्धशतक शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ पहले दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों के लिए भारत ए टीम के कप्तान थे। गुजरात के सलामी बल्लेबाज पांचाल ने भारत-ए के लिए तीन पारियों में 96 के उच्च स्कोर के साथ 40 की औसत से 120 रन बनाए हैं। 

गुजरात की ओर से तीहरा शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी: 

प्रियांक के नाम घरेलू क्रिकेट में गुजरात टीम की ओर से खेलते हुए तिहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है। साथ ही उनके नाम रणजी मैचों में गुजरात की ओर से एक सीजन में 1000 प्लस रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2016-17 के रणजी सत्र में 1310 रन बनाए थे। वे उस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। 

यह भी पढ़ें:

OMG: इस रिकॉर्ड के मामले में युगांडा टीम से भी पीछे है Team India, पाक है नंबर 1, AUS-NZ टॉप 5 में भी नहीं

IND vs SA: टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर फिर आमने-सामने हुए रोहित और विराट के फैंस, एक ने लिखा, टोटका काम कर गया

IND vs PAK in WC: विराट-बाबर के बीच हुई बातचीत पर आज तक बरकरार है सस्पेंस, सवाल पूछने पर भड़क गए पाक कप्तान