सार

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पास टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी तैयारियों को परखने का सही मौका है। वर्ल्ड कप शुरू होने में लगभग आठ महीने का वक्त शेष है। ऐसे में टीम के पास अपनी ताकत में इजाफा करने और कमजोरियों को दूर करने का मौका है। वर्ल्ड कप से पहले भारत को 12 इंटरनेशनल टी 20 मैच खेलने का मौका मिलेगा, ऐसे में टीम के लिए हर मैच महत्वपूर्ण है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की टी 20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Garndens Stadium) में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। अब टीम का ध्यान 3-0 से क्लीन स्वीप करने पर होगा। 

प्रयोग कर सकती है टीम इंडिया 

टीम इंडिया चूंकि सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है इसलिए रविवार के मैच में कुछ प्रयोग कर सकती है। ऐसा तय है कि अंतिम टी 20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगा। कप्तान रोहित शर्मा ने अक्सर इस बात पर जोर दिया है कि टीम कुछ खिलाड़ियों को लगातार मौका देना चाहती है। इस मैच के लिए पहले ही विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया जा चुका है। ऐसे में अब टीम युवाओं के पास भी अपनी क्षमता साबित करने का मौका होगा। 

यह भी पढ़ें: Team Announced: रोहित शर्मा होंगे भारत के 35वें टेस्ट कप्तान, खराब प्रदर्शन के बाद इन 4 दिग्गजों पर गिरी गाज

टी 20 वर्ल्ड कप में काफी कम समय जल्द तैयार करनी होगी टीम 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पास टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी तैयारियों को परखने का सही मौका है। वर्ल्ड कप शुरू होने में लगभग आठ महीने का वक्त शेष है। ऐसे में टीम के पास अपनी ताकत में इजाफा करने और कमजोरियों को दूर करने का मौका है। वर्ल्ड कप से पहले भारत को 12 इंटरनेशनल टी 20 मैच खेलने का मौका मिलेगा, ऐसे में टीम के लिए हर मैच महत्वपूर्ण है। 

इन 12 मुकाबलों के बाद टीम अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी। टीम का पहला ही मुकाबला टी 20 की बेहद मजबूत टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। दुबई में आयोजित हुए पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया था। इस बार टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा। भारत को पाकिस्तान से अपना हिसाब भी चुकता करना है और पिछले वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन की भरपाई भी करनी है। ऐसे में मैनेजमेंट को मजबूत टीम बनाने पर ध्यान देना होगा। 

हर स्लॉट पर ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स को आजमाने का प्रयास 

टी 20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम हर संभव स्लॉट के लिए ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को आजमाने पर जोर देने का प्रयास कर रही है। ईशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी। हालांकि, वह अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। पंत की गैरमौजूदगी में वे रविवार को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभालते हुए नजर आएंगे। मध्यक्रम में कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। अन्य मध्यक्रम के बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम में उन्हें बरकरार रखना चाहेगी। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को भी आजमाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट के भगवान' ने थपथपाई 'बिहार के लाल' की पीठ, पहले ही मैच में किया ऐसा कारनामा जो आज तक कोई नहीं कर पाया

आवेश खान को मिल सकता है मौका 

हर्षल पटेल ने अपनी डेथ ओवर्स की गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। वहीं भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म वापसी टीम के लिए अच्छा संकेत है। रवि बिश्नोई ने दोनों मैचों में छह से कम की इकोनॉमी से रन दिए हैं। ये देखने वाली बात होगी कि भारत अपने गेंदबाजी आक्रमण में कोई बदलाव करता है या नहीं। उनके पास विकल्प के तौर पर शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव हैं। ऐसी उम्मीद है कि आवेश खान को भी मौका दिया जा सकता है। 

विंडीज ने दूसरे मैच में दिखाई ताकत 

विंडीज को अभी तक भारत के मौजूदा दौरे में एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई है। हालांकि पिछले मैच में टीम ने जबरदस्त टक्कर दी थी। अंतिम दो गेंद शेष रहने तक मैच में सस्पैंस बना हुआ था। विंडीज के दृष्टिकोण से यह अच्छा संकेत है। वैसे भी वेस्टइंडीज टीम टी 20 में काफी खतरनाक टीम मानी जाती है। तीसरे मुकाबले में टीम जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोकना चाहेगी। पिछले मैच में रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन की शानदार बल्लेबाजी ने प्रभावित किया। पोलार्ड की टीम क्लीन स्वीप से भी बचने का प्रयास करेगी।

भारत आने से पहले वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड को 3-2 से हराकर आई थी। हालांकि भारत के खिलाफ उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इससे पूर्व वनडे सीरीज में भारत ने मेहमान टीम को 3-0 के क्लीन स्वीप कर चारों खाने चित्त कर दिया था। विंडीज टीम टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली दुनिया की एकमात्र टीम है। ऐसे में वह पलटवार करने की पूरी क्षमता रखती है। 

यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम से बाहर, जानिए दोनों विदाई पर क्या बोले चयन समिति के अध्यक्ष

पांच साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं हारा भारत

वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम को उसी की धरती पर टी-20 सीरीज में 1-0 से हराया था। इसके बाद मेहमान टीम कभी भी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। इस बार भी टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। 

भारत-वेस्टइंडीज टी 20 में जब-जब हुए आमने-सामने

कुल मैच- 19

भारत जीता- 12 
विंडीज जीता- 6 
परिणाम नहीं- 1

भारत और वेस्टइंडीज की संभावित एकादश- 

भारत: 

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर / शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल / कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई।

वेस्टइंडीज

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन और शेल्डन कॉटरेल। 

यह भी पढ़ें: 

SA vs NZ: 14 साल में पहली बार इन 3 दिग्गजों के बिना खेला न्यूजीलैंड, बड़े धमाके के साथ रच दिया इतिहास

अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन राजवर्धन हैंगरगेकर पर गिर सकती है गाज, झूठ बोलकर किया BCCI और देश को गुमराह

IND vs WI: इन खिलाड़ियों की लापरवाही पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कह दी ये अहम बात