सार

टीम इंडिया बांग्लादेश को 28 रन से शिकस्त देकर अपने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। इंडिया  1983, 1987, 1996, 2003, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी।

इंग्लैंड. टीम इंडिया ने मंगलवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के मैच में बांग्लादेश को 28 रन से शिकस्त देकर अपने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। टीम इंडिया 7वीं बार वर्ल्डकप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है। इससे पहले इंडिया  1983, 1987, 1996, 2003, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी।  इंडिया ने अब तक दो बार वर्ल्डकप अपने नाम किया है। 

रोहित का दमदार सैकड़ा

इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्डकप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले इंडिया ने बांग्लादेश को 2011 और 2015 वर्ल्डकप में हराया था। इस मैच में जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 104 रन बनाए। मैच के नतीजे के हिसाब रोहित की ये पारी बहुत अहम थी।   रोहित ने वनडे इंटरनेशनल करियर का 26वां शतक ठोका। अपनी पारी के दौरान रोहित ने 7 चौके और 5 जबरदस्त छक्के लगाए। 

केएल राहुल ने दिया रोहित का साथ

शिखर धवन के चोटिल होने के बाद दूसरे छोर से टीम की ओपनिंग संभाल रहे लोकेश राहुल ने भी बांग्लादेश के गेंदबाजों को नहीं बख्शा। उन्होंने 92 गेंद का सामना करते हुए 77 रन की पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में पहले विकेट के लिए 180 रनों की पार्टनरशिप की. अब तक की यह वर्ल्डकप में इंडिया की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी है। 

पांड्या- बुमराह की गेंदबाजी ने किया गुमराह
वहीं इंडिया की तरफ से गेंदबाजी का मोर्चा  हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने संभाला। दोनों की गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए। हार्दिक ने जहां तीन विकेट अपने नाम किए उन्होंने बांग्लादेश के तीन बड़े प्लेयर सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन और लिटन दस के अहम विकेट लिए।  जसप्रीत बुमराह ने मोसाद्दिक हुसैन, सब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान को क्लीन बोल्ड करते हुए चार विकेट अपने नाम किए।