सार

भारत और आस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 2023 में बॉर्डर-गावस्कर (Borde-Gavaskar Trophy) ट्रॉफी खेली जाएगी। यह मुकाबला टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप (Test World Championship) से ठीक पहले खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज पिंक बॉल से खेली जाएगी।
 

India V/S Ausralia Test Series. अगले साल का क्रिकेट कैलेंडर हाउसफुल है। 2023 में वर्ल्डकप होना है और इसी साल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। बहुप्रतिक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 2023 में भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा डे-नाइट वनडे मैच भी शेड्यूल किया गया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का क्रिकेट प्रेमी हमेशा इंतजार करते हैं और इस बहुप्रतिक्षित सीरीज को जीतने के लिए दोनों टीमें जी-जान लगा देती हैं। 

कहां खेले जाएंगे मुकाबले 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मैच अहमदाबाद, धर्मशाला, नागुपर, चेन्नई के साथ ही दिल्ली में भी खेले जा सकते हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया की इस टेस्ट सीरीज के ठीक बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी खेली जाएगी। इसलिए भारत के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा। भारतीय पिचों पर कंगारू टीम भारतीय स्पिनर्स के सामने संघर्ष करती है लेकिन जब बात बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की आती है तो कंगारू टीम पूरी ताकत के साथ मुकाबले में उतरती है। 

पिंक बॉल का होगा इस्तेमाल
बीसीसीआई के एक अधिकारी की मानें तो चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा सकता है। अभी तक मैचों की डेट तय नहीं की गई है लेकिन अगली बैठक में यह तय कर लिया जाएगा। बीसीसीआई ने निर्णय लिया है कि यह टेस्ट सीरीज पिंक बॉल से खेली जाएगी। इससे पहले भी 3 बार पिंक बॉल से टेस्ट खेला जा चुका है। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच ईडेन गार्डेन में डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला गया था। इसके बाद मोटेरा में इंग्लैंड के खिलाफ और तीसरा टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में खेला गया था। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

India vs New Zealand: मैच से पहले ही ट्रॉफी लेकर क्यों भागने लगे केन विलिम्सन, देखें यह मजेदार वीडियो