भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच भारत ने 227 रनों से जीत लिया है। बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से शार्दूल ठाकुर ने 3 और उमरान मलिक और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
- Home
- Sports
- Cricket
- IND V/S BAN 3rd ODI: भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से हराया, बैटिंग के बाद बॉलर्स का जलवा
IND V/S BAN 3rd ODI: भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से हराया, बैटिंग के बाद बॉलर्स का जलवा

India V/S Bangladesh 3rd ODI Updates. टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच चटगांव में खेला गया। बांग्लादेश पहले के दोनों मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। वहीं तीसरा वनडे मैच भारत ने जीत लिया है। भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। घायल कप्तान रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया। वहीं, गेंदबाजी में दीपक चाहर की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। टीम की कप्तानी केएल राहुल ने की। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए ईशान किशन के 210 रन और विराट कोहली के 113 रनों की बदौलत 409 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया और बांग्लादेश की पूरी टीम 34 ओवर्स में सिर्फ 182 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने तीसरा वनडे 227 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है।
भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से हराया
बांग्लादेश का 9वां विकेट भी गिरा
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश बड़ी हार की ओर बढ़ रहा है क्योंकि उनके 9 विकेट सिर्फ 151 रन पर गिर चुके हैं।
28 ओवर को बाद 7 विकेट पर 146 रन
भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश के 7 विकेट गिर चुके हैं और उनके सिर्फ 146 रन ही बने हैं।
कुलदीप यादव ने किया क्लीन बोल्ड
भारतीय टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव ने शाकिब उल हसन को क्लीन बोल्ड कर दिया है। बांग्लादेश ने 124 रनों पर 5वां विकेट गंवा दिया है।
बांग्लादेश के 4 विकेट गिरे
बांग्लादेश की टीम तीसरे वनडे मैच में भारत के 409 रनों का पीछा कर रही है लेकिन टीम के 4 खिलाड़ी सिर्फ 113 रनों पर आउट हो चुके हैं। बांग्लादेश की पारी के 22 ओवर समाप्त हो चुके हैं। भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।
अक्षर पटेल ने चटकाया तीसरा विकेट
भारतीय टीम के स्पिनर अक्षर पटेल ने अपना दूसरा और टीम के लिए तीसरा विकेट चटका दिया है। मुसिफिकुर रहमान सिर्फ 7 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं। बांग्लादेश का स्कोर 12 ओवर के बाद 3 विकेट पर 73 रन है।
बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी गिरा
भारत के 409 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम का दूसरा विकेट गिर गया है। कप्तान लिटन दास 29 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बन गए हैं। बांग्लादेश ने 8वें ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा
बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने शुरू किए लेकिन अक्षर पटेल ने इनामुल हक को 5वें ओवर की पहली ही गेंद पर ऑउट कर दिया है।
शुरू हुई बांग्लादेश की पारी
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम ने 409 रनों का पीछा करना शुरू कर दिया है। बांग्लादेश ने शुरूआत के 2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 7 रन बना लिए हैं।
50 ओवर में भारत के 409 रन बने
भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 409 रन बना दिए हैं। भारत की तरफ से ईशान किशन ने 210 रन और विराट कोहली ने 113 रनों की बड़ी पारियां खेलीं।
47 ओवर के बाद 384 रन बने
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम 400 रन बनाने के करीब पहुंच चुकी है। भारत ने 47 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 384 रन बना लिए हैं।
शतक बनाकर ऑउट हुए विराट कोहली
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी जड़ दी है। वे 113 रन बनाकर ऑउट हुए। भारत ने 41 ओवर में 5 विकेट खोकर 344 रन बना लिए हैं।
ईशान किशन 210 रन बनाकर ऑउट हुए
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन ने 131 गेंद पर शानदार 210 रन बनाकर ऑउट हो गए। ईशान किशन ने अपनी पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए हैं।
ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ा
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। ईशान किशन ने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया है। भारत ने 35 ओवर में 295 रन बना लिए हैं जबकि भारत का 1 ही विकेट गिरा है।
31 ओवर में 257 रन बने
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच में भारत ने 31 ओवर के बाद 257 रन बना लिए हैं। ईशान किशन ने 184 रन बना लिए वहीं विराट कोहली 64 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत ने 212 रन बनाए
भारतीय टीम के ओपनर ईशान किशन ने शानदार 150 रन बना दिए हैं। 27 ओवर के बाद भारत ने 212 रन बना लिए हैं।
ईशान किशन की शानदार सेंचुरी
भारतीय टीम के ओपनर ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ दिया है। ईशान ने सिर्फ 86 गेंदों पर शतक जड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले वे दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, इससे पहले युवराज सिंह ने डेब्यू मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। भारत ने 24 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं।
20 ओवर के बाद भारत ने 127 बनाए
भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने शानदार खेल दिखाना शुरू किया है। टीम इंडिया ने 20 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 127 रन बना लिए हैं। विराट कोहली के साथ ईशान किशन ने भी 90 रन बना लिए हैं।
ईशान किशन ने बनाई हाफ सेंचुरी
भारतीय टीम के ओपनर ईशान किशन ने 50 गेंद पर 51 रन बना लिए हैं।
12 ओवर के बाद बने 67 रन
भारतीय टीम के ओपनर ईशान किशन शानदार बैटिंग कर रहे हैं और भारत ने 1 विकेट खोकर 12 ओवर में 67 रन बना लिए हैं।