KL Rahul की एक घड़ी आपकी 10 साल की सैलरी के बराबर, जानिए कीमत
KL Rahul Watch Collection: केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 112 रन बनाकर अपना 8वां वनडे शतक लगाया। मैदान पर शांत खिलाड़ी राहुल ऑफ फील्ड में स्टाइल आइकॉन हैं। उनकी घड़ी की कीमत जान आप दंग रह जाएंगे, ये आपकी 10 साल की सैलरी के बराबर हो सकती है।

क्रिकेट में केएल राहुल का अनोखा रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में केएल राहुल ने 5वें पोजिशन पर बैटिंग करते हुए अपने वनडे करियर का 8वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो अब तक किसी ने नहीं बनाया। केएल राहुल नंबर 1 से नंबर 6 तक हर बैटिंग पोजिशन पर शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बैटर बन गए हैं।
केएल राहुल का वॉच कलेक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, केएल राहुल की सबसे खास और महंगी घड़ी है पटेक फिलिप नॉटिलस है, जिसकी कीमत 37.5 लाख रुपए है। यह घड़ी समय के साथ चंद्रमा की चाल भी दिखाती है। ये क्लासिक डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स का परफेक्ट फ्यूजन वाला है। इसके अलावा उनके पास 27 लाख रुपए का रोलेक्स डे-डेट 18k रोज गोल्ड, 21 लाख लाख का रोलेक्स डेटजस्ट ऑयस्टर गोल्ड, 19 लाख का ऑडेमर्स पिगु एट रॉयल ओक स्टेनलेस स्टील और 7 लाख का क्लासिक फ्यूजन सेरामिक किंग गोल्ड सबसे महंगी वॉच है।
KL राहुल की एक घड़ी 10 साल की सैलरी के बराबर
अगर किसी की मंथली सैलरी 30,000 रुपए है, तो 1 साल में कुल कमाई 3,60,000 रुपए होती है। इस तरह अगर ग्रोथ और अप्रेजल के बिना इसी सैलरी पर 10 साल में 36,00,000 रुपए होंगे। ये कमाई केएल राहुल की 37,50,000 रुपए वाली पटेक फिलिप नॉटिलस घड़ी के आसपास की है। मतलब अगर आप 30 हजार रुपए महीना कमाते हैं, तो आपकी 10 साल की मेहनत की सैलरी उनके एक घड़ी के बराबर है।
केएल राहुल की सैलरी कितनी है?
केएल राहुल BCCI के 'ग्रेड A' खिलाड़ी हैं। इसका मतलब है कि उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है। वह मैच खेलें या न खेलें, उन्हें ये पैसे मिलते ही हैं। इसके अलावा हर मैच की फीस अलग से मिलती है। टेस्ट मैच के लिए 15 लाख और वनडे 6 लाख रुपए दिए जाते हैं।
केएल राहुल की नेटवर्थ कितनी है?
मैच फीस के अलावा केएल राहुल के पास कई ब्रांड एंडोर्समेंट्स हैं। Puma के जूते, Red Bull और कई अन्य से उनकी कमाई होती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ करीब 101 करोड़ रुपए है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए ही लाखों रुपए चार्ज करते हैं।

