सार
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को पहला t20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार परफॉर्मेंस दी।
स्पोर्ट्स डेस्क : टेस्ट क्रिकेट की हार का बदला भारतीय टीम (Indian cricket team) ने इंग्लैंड से t20 इंटरनेशनल के पहले मैच में चुकता कर लिया। जिसमें भारत ने इंग्लैंड (India vs England) को 50 रनों से हराया। दरअसल, गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की t20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। इसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों का लक्ष्य अंग्रेजों की टीम को दिया। लेकिन भारत ने उसे 149 रनों पर ही रोक दिया। इस दौरान भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (India vs England) ने ना सिर्फ बल्ले से कमाल करके दिखाया। बल्कि शानदार गेंदबाजी भी की। उनकी जीत के बाद उनकी वाइफ ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई भी दी। आइए आपको दिखाते हैं कि नताशा ने किस तरह से हार्दिक की जीत को सेलिब्रेट किया...
हार्दिक पांड्या इस समय इंग्लैंड में मौजूद हैं। वहीं उनका परिवार मुंबई में ही है। इस बार नताशा (Natasa stankovic) और उनका बेटा उनके साथ क्रिकेट टूर पर नहीं गया। लेकिन इस दौरान नताशा अपने हस्बैंड को चीयर करना बिलकुल नहीं भूल रही हैं। घर बैठे भी वह हार्दिक को लगातार चीयर कर रही है और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में जैसे ही हार्दिक ने अपना अर्धशतक पूरा किया। नताशा ने उसका वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर की और लिखा ऐसे ही चमकते रहो मेरे सितारे।
बता दें कि पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है। पहले इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में उन्होंने अपनी कप्तानी से सबको हैरान किया और पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी जिताई। उसके बाद आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की t20 सीरीज में कप्तानी करते हुए उन्होंने 2-0 से क्लीन स्वीप दी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी यह सितारा जमकर चमक रहा है। भले ही टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है, लेकिन हार्दिक गेंद और बल्लेबाजी दोनों से कमाल कर रहे हैं। गुरुवार को हुए मैच में हार्दिक ने 51 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्क3 लगाया। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
यह भी पढ़ें हर सिक्सर के 500 रुपए चाहिए..जानें 41वें बर्थडे पर महेन्द्र सिंह धोनी की जिंदगी की 41 रोचक बातें