सार

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। सूर्याकुमार यादव और ईशान किशन का यह इंटरनेशनल डेब्यू है। ईशान ने अपने पहले ही मैच में फिफ्टी मार दी। लेकिन सूर्याकुमार को बैटिंग का चांस नहीं मिल सका।

अहमदाबाद, गुजरात. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे 20-20 मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। इस मैच में कोहली ने इतिहास रच दिया। वे टेस्ट, वनडे, टी-20 तीनों में में 12 हजार रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। वर्ल्ड में उनका तीसरा नंबर है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 15440 रन के साथ टॉप पर हैं। ईशान किशन का यह इंटरनेशनल डेब्यू था। ईशान ने अपने पहले ही मैच में फिफ्टी मार दी। ईशान ने 32 गेंदों पर 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। हालांकि इसी मैच से डेब्यू करने वाले सूर्याकुमार यादव को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

भारत का खेल

विकेट पतन:  0-1(लोकेश राहुल, 1),94-2(ईशान किशन, 10),130-3(ऋषभ पंत, 13.4)

  • और भारत ने 17.5 ओवर में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। विराट कोहली 49 गेदों पर 73 रन, जबकि श्रेयस अय्यर 8 गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
  • 17वें ओवर के बाद खेल: भारत 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन, विराट कोहली 62 रन बनाकर, जबकि श्रेयस अय्यर 7 रन पर खेल रहे हैं।
  • 16वें ओवर के बाद खेल: भारत 3 विकेट के नुकसान पर 147 रन, विराट कोहली 56 रन बनाकर, जबकि श्रेयस अय्यर 6 रन पर खेल रहे हैं।
  • 15वें ओवर के बाद खेल: भारत 3 विकेट के नुकसान पर 143 रन, विराट कोहली 54 रन बनाकर, जबकि श्रेयस अय्यर 4 रन पर खेल रहे हैं।15वें ओवर में विराट कोहली ने अपने 50 रन पूरे किए।
  • 14वें ओवर में भारत को तीसरा झटका। ऋषभ पंत 13 गेदों पर 26 रन बनाकर आउट। 14वें ओवर के बाद भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। विराट का साथ देने श्रेयस अय्यर मैदान में आए।
  • 14वें ओवर में भारत को तीसरा झटका। ऋषभ पंत 13 गेदों पर 26 रन बनाकर आउट।
  • 13वें ओवर के बाद खेल: भारत 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन, विराट कोहली 44 रन बनाकर, जबकि ऋषभ पंत 16 रन पर खेल रहे हैं।
  • 12वें ओवर के बाद खेल: भारत 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन, विराट कोहली 42 रन बनाकर, जबकि ऋषभ पंत 10 रन पर खेल रहे हैं।
  • 11वें ओवर के बाद खेल: भारत 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन, विराट कोहली 38 रन बनाकर, जबकि ऋषभ पंत 2 रन पर खेल रहे हैं।
  • 10वें ओवर में ईशान ने अपने डेब्यू मैच में 50 रन पूरे किए। लेकिन वे 56 रन बनाकर आउट हो गए, भारत 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन। विराट कोहली 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 9th ओवर के बाद का खेल: भारत 1 विकेट के नुकसान पर 80 रन। ईशान किशन 42 रनों पर, जबकि विराट कोहली 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 8th ओवर के बाद का खेल: भारत 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन। ईशान किशन 41 रनों पर, जबकि विराट कोहली 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 7th ओवर के बाद का खेल: भारत 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन। ईशान किशन 34 रनों पर, जबकि विराट कोहली 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 6th ओवर के बाद का खेल: भारत 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन। ईशान किशन 27 रनों पर, जबकि विराट कोहली 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 5th ओवर के बाद का खेल: भारत 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन। ईशान किशन 12 रनों पर, जबकि विराट कोहली 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 4th ओवर के बाद का खेल: भारत 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन। ईशान किशन 11 रनों पर, जबकि विराट कोहली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 3rd ओवर के बाद का खेल: भारत 1 विकेट पर 15 रन। ईशान किशन 11 रनों पर, जबकि विराट कोहली 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 2nd ओवर के बाद का खेल: भारत 1 विकेट पर 6 रन। ईशान किशन 5 रनों पर, जबकि विराट कोहली 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • पहले ही ओवर में भारत का पहला विकेट गिरा, लोकेश राहुल को सैम करन ने पैवेलियन भेजा। वे जीरो पर आउट हुए। भारत का स्कोर 4 रन।

 

इंग्लैंड का खेल

इंग्लैंड विकेटों का पतन
1-1(जोस बटलर, 0.3), 64-2(डेविड मलान, 8.2),91-3(जेसन रॉय, 11.1),119-4(जॉनी बेयरस्टो, 13.5),142-5(इयोन मॉर्गन, 17.1),160-6(बेन स्टोक्स, 19.4)।

टीम इंडिया बॉलिंग
भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 29 देकर 2 विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर ने  4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 33 रन दिए, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं, युज़वेंद्र चहल ने 4 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया।

यह भी जानें

  • 20 ओवर के बाद खेल: इंग्लैंड 6 विकेट गंवाकर 164 रन। सैम करन 6 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि क्रिस जॉर्डन को गेंद खेलने का मौका नहीं मिला।
  • 20वें ओवर में इंग्लैंड का 6th विकेट गिरा, बेन स्टोक को शार्दूल ने पैवेलियन भेजा। वे 21 गेंदों पर 24 रन बना सके।
  • 19वें ओवर के बाद खेल: इंग्लैंड 5 विकेट गंवाकर 159 रन। बेन स्टोक्स 24, जबकि सैम करन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 18वें ओवर के बाद खेल: इंग्लैंड 5 विकेट गंवाकर 149 रन। बेन स्टोक्स 14, जबकि सैम करन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 18वें ओवर की पहली बॉल पर मॉर्गन को शार्दूल ने पैवेलियन रवाना किया। सैम करन क्रीज पर आए।
  • 17वें ओवर के बाद खेल: इंग्लैंड 4 विकेट गंवाकर 142 रन। इयोन मॉर्गन 28 रन, जबकि बेन स्टोक्स 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 16वें ओवर के बाद खेल: इंग्लैंड 4 विकेट गंवाकर 136 रन। इयोन मॉर्गन 27 रन, जबकि बेन स्टोक्स 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 15वें ओवर के बाद खेल: इंग्लैंड 4 विकेट गंवाकर 129 रन। इयोन मॉर्गन 23 रन, जबकि बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 14वें ओवर के बाद खेल: इंग्लैंड 4 विकेट गंवाकर 120 रन। इयोन मॉर्गन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका साथ देने आए हैं बेन स्टोक्स।
  • इंग्लैंड को चौथ झटका, वाशिंगटन सुंदर ने जॉनी बेयरस्टो को 20 रनों पर पैवेलियन भेजा।
  • 13वें ओवर के बाद खेल: इंग्लैंड तीन विकेट गंवाकर 111 रन। जॉनी 13 रन जबकि इयोन मॉर्गन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 12वें ओवर के बाद खेल: इंग्लैंड तीन विकेट गंवाकर 97 रन।
  • जेसन रॉय लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाने से चूके। वे 46 रन बनाकर आउट। बेयरस्टो का साथ देने के कप्तान मोर्गन क्रीज पर आए।
  • 100 रन के अंदर इंग्लैंड की तीसरा विकेट गिरा। लगातार दूसरे मैच में सुंदर ने जेसन रॉय को आउट किया।
  • 11वें ओवर के बाद खेल: इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए। जेसन 46 रन, जबकि जॉनी बेयरस्टो 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
  • 10वें ओवर के बाद खेल: इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए। जेसन 45 रन, जबकि जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
  • 9वें ओवर के बाद खेल: चहल ने 10 रन देकर एक विकेट झटका। इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 74 रन। जेसन रॉय 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका साथ देने आए हैं जॉनी बेयरस्टो।
  • 8वें ओवर में इंग्लैड को दूसरा झटका, चुजवेंद्र चहल ने डेविड मलान को LBW आउट किया। वे 4 चौकों की मदद से 23 बॉल में 24 रन बना सके। जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी करने आए।
  • 8 ओवर के बाद खेल: इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट खोकर 64 रन। डेविड मलान 24 रन, जबकि जेसन रॉय 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • सातवें ओवर 50 रन पूरे: जेसन रॉय ने चहल की गेंद पर छक्का मारकर टीम का स्कोर 50 पार कराया। इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन। जेसन रॉय 26 और मलान 22 रन पर क्रीज पर टिके हैं।
  • 6 ओवर बाद खेल: इंग्लैंड एक विकेट के नुकसान पर 44 रन। चहल सातवां ओवर लेकर आए।
  • पांच ओवर के बाद खेल: पावरप्ले में इंडिया ने इंग्लैंड को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 37 रन। जेसन रॉय और मलान 16-16 रन बनाकर खेल रहे। इंडिया ने गेंदबाजी में दूसरा बदलाव किया।
  • चार ओवर के बाद खेल: इंग्लैंड एक विकेट के नुकसान पर 30 रन। जेसन रॉय 15 रन, जबकि मलान 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को दी गेंद।
  • तीन ओवर के बाद खेल: इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 23 रन बनाए। जेसन रॉय 13 रन, जबकि मलान 6 रन के साथ क्रीज पर हैं।
  • वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरा ओवर शुरू किया। जेसन रॉय ने पहली ही गेंद पर  छक्का मारा। बाकी पांच गेंदों पर एक ही रन मिला। दो ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 12 रन है।
  • जेसन रॉय और डेविड मलान क्रीज पर हैं। 
  • जोस बटलर को भुवनेश्वर कुमार ने LBW किया। बटलर जीरो पर आउट हुए। वे पहली ही गेंद पर पवेलियन वापस लौट गए।
  • तीसरी बॉल पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, बटलर को भुवनेश्वर कुमार ने पैवेलियन भेजा।
  • इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय के साथ जोस बटलर ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला। टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
  • टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। शिखर धवन और अक्षर पटेल आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। टीम इंडिया चार गेंदबाजों और हार्दिक पांड्या के भरोसे मैदान पर उतर रही है।
  • इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम से मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर टॉम करन को शामिल किया है।

टीम इंडिया: लोकेश राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड की टीम: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और टॉम करन।