सार

India vs Ireland T20I series: बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की t20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में राहुल तेवतिया को ना चुने जाने पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रहे राहुल तेवतिया (Rahul tewatia) को हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज (India vs Ireland T20I series) में शामिल नहीं किया गया। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से भी उन्हें अलग ही रखा गया। ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज में शामिल किया जा सकता है, लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया और उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। 17 सदस्य टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिसमें राहुल त्रिपाठी शामिल है। वहीं, टीम में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है। तो वहीं टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है।

राहुल का इमोशनल पोस्ट 
आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज में राहुल तेवतिया का सिलेक्शन नहीं होने पर उन्होंने ट्वीट कर अपने इमोशन बयां किए। उन्होंने लिखा 'उम्मीदें आहत हुई है।' बता दें कि राहुल तेवतिया पिछले कुछ सालों से राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेला करते थे। जिसमें एक मैच में उन्होंने 5 छक्के एक ओवर में लगाए थे। उनके इसी खेल को देखते हुए इस बार उन्हें गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया था और उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए कई मैचों में फिनिशर की भूमिका भी निभाई। इस सीजन उन्होंने 16 मैचों में 217 रन बनाए। वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मुकाबले में राहुल तेवतिया ने 2 गेंद पर 2 छक्के जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। इसके बाद भी उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया। जिससे उन्हें काफी हर्ट हुए।

यह दिग्गज खिलाड़ी होंगे टीम का कोच 
दरअसल, आयरलैंड दौरे के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ मौजूद नहीं होंगे, क्योंकि वह इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम के साथ रवाना होंगे। ऐसे में आयरलैंड दौरे के वक्त टीम के साथ राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के चीफ वीवी एस लक्ष्मण कोचिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे।

भारत और आयरलैंड के खिलाफ कब होंगे
बता दें कि भारत और आयरलैंड के 26 जून से 2 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करना है। इसका पहला मुकाबला 26 जून 2022 को होगा। वहीं, दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा। बता दें कि इससे पहले आयरलैंड भारत के खिलाफ अपने तीनों टी20 मैच हार चुका है।

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

ये भी देखें : धोनी से लेकर कोहली तक, ऐसे दिखते है 11 फेमस इंडियन क्रिकेटर्स के पापा, एक ने निभाया मां का भी फर्ज