सार

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India V/S New Zealand) के बीच वनडे सीरीज होने वाली है और पहला वनडे मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज में कुल तीन वनडे मैच होंगे और भारतीय टीम (Team India) के पास मौका है कि वह दुनिया की नंबर वन रैकिंग वाली वनडे टीम बन जाए।
 

India V/S New Zealand ODI Series. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत के पास मौका है कि वह दुनिया की नंबर वन वनडे टीम बन जाए। यही मौका कुछ समय पहले पाकिस्तान के पास भी था, जब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची थी। लेकिन पाकिस्तान की टीम वह मौका नहीं भुना पाई और नंबर वन की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाई। अब भारत के पास वही मौका है और जिस तरह से भारतीय टीम खेल रही, उससे पूरी उम्मीद बनती है कि भारत इस सीरीज में नंबर वन टीम बन सकती है।

कैसे टीम इंडिया बनेगी नंबर वन
नंबर वन टीम बनने की गणित को देखें तो भारत के पास इस वक्त 110 रेटिंग प्वाइंट्स हैं और दुनिया की नंबर 4 टीम है। नंबर वन पर न्यूजीलैंड की टीम है और नंबर दो की पोजीशन पर इंग्लैंड है। इसके बाद तीन नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। न्यूजीलैंड की टीम के पास 117 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। इंग्लैंड की टीम के 113 रेटिंग प्वाइंट्स हैं और ऑस्ट्रेलिया के पास 112 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। अगर, टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में क्लीन स्विप कर देती है तो भारत के 114 रेटिंग प्वाइंट्स हो जाएंगे। जबकि न्यूजीलैंड की टीम के 113 रेटिंग प्वाइंट्स हो जाएंगे और भारत दुनिया की नंबर वन टीम बन जाएगी। इसके लिए भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल करनी होगी।

टीमों की मौजूदा रेटिंग

  • न्यूजीलैंड 117 रेटिंग प्वाइंट्स
  • इंग्लैंड 113 रेटिंग प्वाइंट्स
  • ऑस्ट्रेलिया 112 रेटिंग प्वाइंट्स
  • भारत 110 रेटिंग प्वाइंट्स
  • पाकिस्तान 109 रेटिंग प्वाइंट्स

पाकिस्तान ने कैसे की चूक
जो स्थिति आज भारत की है ठीक वैसी ही स्थिति पाकिस्तान की भी थी। पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम को अगर पाकिस्तान 3-0 से हरा देता तो पाकिस्तान नंबर वन की पोजीशन पर पहुंच जाता। लेकिन बाबर आजम की टीम ऐसा नहीं कर पाई और इस वक्त वह 5वें पायदान पर पहुंच गई है। भारत और पाकिस्तान के प्रतिद्वंदिता इतनी बड़ी है कि दोनों के बीच के मुकाबले में दर्शकों की रिकॉर्डतोड़ संख्या हो जाती है। अब भारत के पास वह मौका है कि वह नंबर वन टीम बनकर पाकिस्तान को बिना खेले भी हरा सकती है। रोहित शर्मा एंड कंपनी का वनडे क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन यही बताता है कि भारत ऐसा करने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें

बाबर आजम ही नहीं पाकिस्तान के ये 5 क्रिकेटर्स भी सेक्स स्कैंडल में फंसे, 3 तो मौजूदा टीम के खिलाड़ी