सार

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच हैदराबाद में खेला गया पहला वनडे मैच भारत में जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 350 रनों का टार्गेट रखा लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने भी जमकर मुकाबला किया। मोहम्मद सिराज (Md Siraj) की बेहतरीन बॉलिंग के दम पर भारत ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया है।
 

India V/S New Zealand. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच बेहद रोमांचक रहा और न्यूजीलैंड की टीम को 12 रनों से हार झेलनी। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 349 रन बनाए लेकिन 6ठें नंबर पर बैटिंग करने पहुंच ब्रेसवेल ने गजब की पारी खेली और न्यूजीलैंड को जीत की दहलीज तक ले गए। भारत की तरफ पहले शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया वहीं होम ग्राउंड पर मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाए। 50वें ओवर में आउट होने से पहले न्यूजीलैंड के ब्रेसवेल 78 गेंद पर 140 रनों की बड़ी पारी खेलकर भारत को मुश्किल में डाल दिया। हालांकि भारत ने यह मैच 12 रनों से जीत लिया है।

न्यूजीलैंड ने लड़ी बड़ी लड़ाई
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 350 रनों का टार्गेट रखा लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कमाल की बैटिंग करते हुए भारत को मुश्किल में डाल दिया था। 45वें ओवर तक भारत के बराबर पहुंच गई थी न्यूजीलैंड की टीम क्योंकि भारत ने 45 ओवर में 6 विकेट खोकर 292 रन बनाए थे, वहीं न्यूजीलैंड ने भी 45 ओवर में 6 विकेट पर 291 रन बना लिए। न्यूजीलैंड के लिए ब्रेसवेल ने कमाल की पारी खेली और एक वक्त तो ऐसा लगा कि वे न्यूजीलैंड को मैच जीता देंगे। ब्रेसवेल ने सिर्फ 78 गेंद पर 140 रनों की बड़ी पारी खेली और 50वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए। ब्रेसवेल का विकेट नहीं गिरता तो न्यूजीलैंड यह मैच जीत भी सकती थी। ब्रेसवेल के अलावा न्यूजीलैंड के स्पिनर संतेनर ने भी 57 रनों की बड़ी पारी खेली। सातवें नंबर पर आकर 140 रनों की पारी खेलने वाले ब्रेसवेल की तारीफ सभी कर रहे हैं।

यह रही मैच की पूरी समरी

  • शुभमम गिल ने 208 रनों की पारी खेली
  • रोहित शर्मा ने 34 रन बनाए
  • सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों की पारी खेली
  • ब्रेसवेल ने 140 रनों की बड़ी पारी खेली
  • संतेनर ने 57 रनों की जबरदस्त पारी खेली
  • मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लेकर गेम बदला

कैसी रही भारतीय टीम की बैटिंग
भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल के 208 रनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 34 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव ने 31 रन और हार्दिक पंड्या ने 28 रनों की पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर ने 12 रनों की पारी खेली। जहां तक न्यूजीलैंड की गेंदबाजी का सवाल है तो हेनर शिपले सबसे महंगे रहे और 9 ओवर में 74 रन दे डाले और 2 विकेट लिया। लॉकी फर्ग्यूसन ने 10 ओवर में 77 रन खर्च किए 1 विकेट लिया। टिकनर ने 10 ओवर में 69 रन दिए 1 विकेट लिया। मिशन संतनर ने 10 ओवर में 56 रन दिए और 1 विकेट लिया। ब्रेसवेल ने 6 ओवर में 43 रन दिए, वहीं डेरेल ने 5 ओवर में 30 रन खर्च करके 2 खिलाड़ियों को आउट किया।

यह भी पढ़ें

शुभमन गिल का कमाल: सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी, जानें किसने कितनी उम्र में बनाई डबल सेंचुरी