भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा मैच भारत ने जीत लिया है। टीम ने 7 विकेट से यह मैच जीता है। भारत को 100 रन बनाने थे लेकिन भारत ने सिर्फ 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
India vs South Africa Updates. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच आज दिल्ली में खेला गया। टॉस जीतकर भारत ने पहले बॉलिंग शुरू की और अफ्रीकी टीम को सिर्फ 99 रनों पर ऑलआउट कर दिया। बाद में भारतीय टीम ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। टीम के ओपनर शुभमन गिल ने 49 रन बनाए। वहीं श्रेयर अय्यर ने 28 रनों की पारी खेली। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे की हर अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें यह लाइव ब्लॉग...
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा मैच भारत ने जीत लिया है। टीम ने 7 विकेट से यह मैच जीता है। भारत को 100 रन बनाने थे लेकिन भारत ने सिर्फ 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 100 रनों का पीछा कर रही है। भारतीय टीम का पहला विकेट 42 रनों पर गिर चुका है। ईशान किशन बैटिंग करने आए हैं।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारत ने अफ्रीका को 99 रनों पर ढेर कर दिया है। भारत के गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार 4 विकेट लिए हैं।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे मुकाबले में भारत ने अपनी पकड़ बना ली है। भारतीय टीम ने शुरूआती 20 ओवर में सिर्फ 71 रन खर्च किए हैं और 6 विकेट चटका दिए हैं।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच में मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटका दिए हैं। अफ्रीका का स्कोर 11 ओवर में 30 रन पर 3 विकेट हो गया है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का तीसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। भारतीय गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने पहला विकेट ले लिया है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में टॉस में देरी हो रही है। बारिश के बाद ऑउटफील्ड गीला होने की वजह से टॉस 1 बजे नहीं हो पाया। अब यह 1.30 बजे होगा।