सार
IND vs SA: एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो मैच हार चुकी है, तो वहीं टीम के सीनियर खिलाड़ी इस वक्त आराम फरमा रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद जहां विदेशी खिलाड़ी तुरंत अपनी नेशनल टीम के साथ जुड़कर मैच खेलने लगे, तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम चाहिए। जी हां, एक तरफ जहां विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज नहीं खेल रहे है और इस समय मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद क्रिकेट प्रेमी खासा नाराज हैं और हार के पीछे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी को वजह मान रहे हैं।
रेस्ट तो बनता है भाई....
रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे t20 मैच से पहले विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की थी। जिसमें वह मालदीव में बीच किनारे बैठकर अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे थे। दूसरी ओर जब शाम को मैच हुआ तो खराब बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच हार गई। इस मैच में कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा पाया और साउथ अफ्रीका ने 18.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया और इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। अब भारत को यह सीरीज जीतने के लिए लगातार तीन मुकाबले जीतने होंगे।
रोहित शर्मा भी फैमिली संग गए मालदीव
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इंडियन प्रीमियर लीग के बाद सीधे अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए मालदीव चले गए थे। उन्होंने अपनी कई सारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जबकि आईपीएल में भी उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और जल्दी ही सीरीज से बाहर हो गई थी। ऐसे में उनके पास रेस्ट का भरपूर समय था, तो वह टीम में शामिल क्यों नहीं हुए? क्योंकि इस समय उनकी टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है। ना सिर्फ बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन कप्तानी के लिए भी, क्योंकि इसी साल t20 वर्ल्ड कप में भारत को उसी ग्रुप में रखा गया है जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम है। ऐसे में यह सीरीज वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है।
विदेशी खिलाड़ी हुए टीम में शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के तुरंत बाद अपनी अपनी टीम में शामिल हो गए। जिसमें इस समय साउथ अफ्रीका में ही खेल रहे डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या और ड्वेन प्रिटोरियस आईपीएल के तुरंत बाद ही अपनी नेशनल टीम में शामिल हो गए और भारत के खिलाफ t20 सीरीज का हिस्सा बन गए। इसके अलावा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भी ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और जॉनी बेयरस्टो ऐसे खिलाड़ी आईपीएल के तुरंत बाद शामिल हो गए। वहीं, राशिद खान जो गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और 29 मई तक उन्होंने लगातार मैच खेले उसके तुरंत बाद वह अफगानिस्तान और जिंबाब्वे के खिलाफ हुई t20 सीरीज में खेलने के लिए पहुंच गए। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम चाहिए भले ही टीम लगातार खराब परफॉर्म करती रहे।
ये भी देखें :
कौन है कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने वाला पाकिस्तानी खिलाड़ी, डगमगा रही विराट की बादशाहत