भारत के 373 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की पारी 306 रनों पर खत्म हुई। कप्तान दसुन शनाका ने शानदार 108 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन टीम को हरा से नहीं बचा पाए।
- Home
- Sports
- Cricket
- IND V/S SL 1st ODI: श्रीलंकाई कप्तान का जुझारू शतक, भारत ने 67 रन से जीता पहला वनडे मैच
IND V/S SL 1st ODI: श्रीलंकाई कप्तान का जुझारू शतक, भारत ने 67 रन से जीता पहला वनडे मैच

India V/S Sri Lanka Updates. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने 113 रन बनाए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 83 रन और शुभमन गिल ने 70 रनों की पारियां खेली। भारत ने श्रीलंका के सामने 374 रनों का टार्गेट रखा। वहीं श्रीलंका की पारी 50 ओवर में 306 रनों पर समाप्त हुई और भारत ने यह मुकाबला 67 रनों से जीत लिया है। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने शानदार 108 रनों की पारी खेली लेकिन टीम की हार नहीं टाल पाए। भारत ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया है।
भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया
हार्दिक ने लिया अपना पहला विकेट
भारतीय बॉलर्स ने श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा दिया है।
7वां विकेट उमरान के नाम
उमरान मलिक ने श्रीलंका का 7वां विकेट चटका दिया है। स्कोर 179 रन है और 7 विकेट गिर चुके हैं।
दो छक्के जड़कर हसरंगा आउट
युजवेंद्र चहल की गेंद पर लगातार 2 छ्क्के मारकर वनिंदु हसरंगा उन्हीं का शिकार हो गए हैं और श्रीलंका ने 6ठां विकेट गंवा दिया है।
पथुम निसांका 72 रन पर आउट
भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने सेट बल्लेबाज पथुम निसांका को 72 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट करा दिया है। मैच में उमरान का यह पहला विकेट है जबकि भारतीय टीम का 5वां विकेट है। श्रीलंका का स्कोर 31वें ओवर में 164 रन है।
धनंजय डिसील्वा 47 रन पर आउट
भारतीय टीम ने श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा दिया है। धनंजय डिसिल्वा को मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर के हाथों कैच करा दिया है। श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 141 रन है।
21 ओवर के बाद 111 रन
भारत के 373 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने 21 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं।
उमरान ने लिया विकेट
भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने चरित असलंका को विकेट के पीछे कैच करा दिया है। श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 64 रन है।
10 ओवर में 38 रन बने
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में श्रीलंका की टीम 373 रनों का पीछा कर रही है और श्रीलंका ने 10 ओवर में 38 रन बना लिए हैं।
0 पर आउट हुए कुसल मेंडिस
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के कुसल मेंडिस के 0 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया है। श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 23 रन है।
अविष्का फर्नांडो का विकेट गिरा
भारत के 374 रनों का पीछा कर रही श्रीलंकाई टीम का पहला विकेट 19 रनों पर गिर चुका है। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अविष्का फर्नांडो को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट करा दिया है।
भारत ने 50 ओवर में बनाए 373 रन
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजी की पारी खत्म हो चुकी है। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए और श्रीलंका को 374 रनों का टार्गेट दिया है। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 113 रन बनाए। रोहित शर्मा 83 और शुभमन गिल ने 70 रनों की पारियां खेली।
विराट कोहली 113 रन बनाए
श्रीलंका के खिलाफ भारत के बल्लेबाज विराट कोहली 113 रन बनाकर आउट हो चुके हैं और 49वें ओवर में भारत का स्कोर 364 रन है।
विराट कोहली ने जड़ा शतक
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 80 गेंद पर 100 रन बना लिए हैं और भारत का स्कोर 350 के करीब पहुंच गया है।
हार्दिक पंड्या 14 रन बनाकर आउट
भारत बनाम श्रीलंका के बीच भारत का 5वां विकेट गिर गया है। टीम इंडिया का स्कोर 45वें ओवर में 330 रन है। विराट कोहली 91 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
39 रन पर केएल राहुल आउट
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 4 विकेट पर 303 रन है। अभी 9 ओवर का गेम बचा है।
41वें ओवर में 300 के पार स्कोर
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में भारत का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है।
विराट कोहली की हाफ सेंचुरी
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में भारत का स्कोर 250 के पार पहुंच गया है। विराट कोहली ने 48 गेंद पर छक्का मारकर हाफ सेंचुरी बना ली है।
28 रन बनाकर अय्यर आउट
भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर चुका है और श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम इंडिया का स्कोर 31 ओवर के बाद 3 विकेट पर 218 रन है।
27 ओवर में भारत 200 के पार
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में भारत का स्कोर 2 विकेट के बाद 200 के पार पहुंच गया है। 27 ओवर का मैच खत्म हो चुका है और अभी 23 ओवर की गेंदबाजी बाकी है।