सार
भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच पहला वनडे मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में शेड्यूल है। भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच से वापसी कर रहे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह रूल आउट हो चुके हैं। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है।
India V/S Sri Lanka 1st ODI. भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें गुवाहाटी पहुंच चुकी हैं और मैच से पहले जमकर प्रैक्टिस भी की है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है, वहीं जसप्रीत बुमराह को फिर से टीम से बाहर कर दिया गया है क्योंकि माना जा रहा है कि वे पूरी तरह से मैच फिट नहीं हैं। ऐसे में टीम इंडिया के युवा गेंदबाजों के पास मौका है कि वे अपनी उपयोगिता को साबित करें। वहीं टीम के बैटिंग ऑर्डर में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
कैसी है पिच और क्या है मौसम का हाल
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर धीमी होती है लेकिन यहां पर कुछ टी20 मुकाबले हाई स्कोरिंग भी रहे हैं। यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है लेकिन स्पिन गेंदबाजों को भी टर्न मिलने की पूरी संभावना है। इस पिच पर बड़ा स्कोर बन सकता है और जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी चुन सकती है। यहां का मौसम फिलहाल बेहतरीन है और तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम गर्म रहेगा और खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं होने वाली है। जहां तक बारिश का सवाल है तो यहां बारिश की संभावना सिर्फ 10 प्रतिशत ही है यानि मैच बिना बारिश के आसानी से पूरा होगा।
हेड टू हेड मुकाबले
- कुल सीरीज खेली गई- 25
- भारत ने सीरीज जीती- 14
- श्रीलंका ने सीरीज जीती- 02
- सीरीज ड्रा हुई है- 03
25 साल से श्रीलंका नहीं जीता सीरीज
भारत बनाम श्रीलंका के बीच पिछले 25 साल से श्रीलंका कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। पिछली सीरीज जीत उन्हें 1997 में मिली थी और उसके बाद से भारतीय टीम हमेशा हावी रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों देशों के बीच अब तक कुल 19 वनडे सीरीज खेली गई है। जिसमें 14 वनडे सीरीज भारतीय टीम ने जीती है जबकि श्रीलंका की टीम सिर्फ 2 सीरीज ही जीत पाई है। 3 वनडे सीरीज ड्रा रही है। भारतीय टीम घरेलू मैदान पर हमेशा श्रीलंका से आगे रही है और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम यही सिलसिला जारी रखने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें
दिल जीत लेगा रोहित शर्मा का यह वीडियो, आप भी कहेंगे कप्तान हो तो ऐसा