सार

क्रिकेट एसोसिएशन बंगाल ने भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच होने वाले दूसरे मैच के दौरान एक खास प्लान बनाया है। कोलकाता क्रिकेट ही नहीं फुटबाल के लिए भी जाना जाता है और यही वजह है कि क्रिकेट मैच के दौरान महान फुटबालर पेले को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
 

Tribute To Pele During Ind vs Sl ODI. भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच कुछ खास होने जा रहा है क्योंकि क्रिकेट की भिड़ंत के बीच फुटबाल को भी याद किया जाएगा। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से मोहन बागान क्लब के सदस्यों को मैच के दौरान आमंत्रित किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा बेल बजाकर मैच का उद्घाटन करेंगे। वहीं कैब के संयुक्त सचिव देवव्रत दास के अनुसार- पारी के ब्रेक के दौरान लेजर शो का आयोजन भी किया जाएगा। यह मैच क्रिकेट और फुटबाल दोनों के लिए यादगार होने वाला है।

महान फुटबालर पेले को श्रद्धांजलि
भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गॉर्डन में 12 जनवरी को शेड्यूल है। रिपोर्ट्स की मानें तो बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन मैच से पहले महान फुटबालर पेले को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन बड़े स्क्रीन पर महान फुटबालर पेले के फुटेज भी दिखाए जाएंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि 24 सितंबर 1977 को पेले ईडन गार्डन पर खेल चुके हैं। तब वे न्यूयॉर्क कॉसमॉस क्लब की तरफ से मोहन बागान के खिलाफ ईडन गार्डन के मैदान पर उतरे थे। इसी याद को फिर से जीवंत करने के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने यह खास तैयारी की है।

पारी में ब्रेक के दौरान लेजर शो
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार पारी के दौरान जब ब्रेक होगा तब लेजर शो का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। पहले वनडे मैच में दर्शकों की संख्या कम थी लेकिन विराट कोहली के शतक की वजह से अब कोलकाता के लिए टिकटों की मारामारी हो रही है। ईडन गॉर्डन के मैदान पर पेले के मैच की याद में यह बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि पेले का निधन बीते 29 दिसंबर को हो गया था। पेले ने अपने करियर में 3 बार विश्व कप जीता था। 2021 से ही वे बीमार थे और इसी बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया।

डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा प्रसारण
भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच कोलकाता के ईडन गॉर्डन में खेला जाएगा और इसका लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं यदि आप फ्री में यह मैच देखना चाहते हैं तो डीडी स्पोर्ट्स के फ्री डिश चैनल पर भी देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। मैच की हर अपडेट्स हमारी वेबसाइट्स पर भी ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें

SA20 2023: दक्षिण अफ्रीका की इस लीग में अलग क्या? टी20 तो है लेकिन T क्यों हो गया गायब...