सार
India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा। काेलंबों के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा.
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच (India vs Sri Lanka 3rd ODI) को श्रीलंका ने जीत लिया है. बारिश की वजह से 47-47 ओवरों के हुए मैच में श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की है. श्रीलंकाई बल्लेबाज अविष्का ने 76 रनों की बेजोड़ पारी खेली.
प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबों में शुक्रवार दोपहर 3 बजे से मैच शुरू हुआ। बारिश की वजह से कुछ देर तक पहली पारी में रूकावट रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 225 रन बनाए. भारत के सभी बल्लेबाज 43.1 ओवरों में ही आउट हो गए. बारिश की वजह से ओवरों में कटाैती करते हुए श्रीलंका को 47 ओवरों में 227 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 39 ओवरों में ही सात विकेट गंवाकर 227 रन का लक्ष्य पाकर जीत हासिल कर ली. सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नोंडो ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 98 गेंदों में चार चौक्कों और एक छक्के की सहायता से 76 रन बनाए. दूसरे सलामी बल्लेबाज मिनोद भानुका के सात रन पर आउट होने के बाद अविष्का का साथ देने आए भानुका राजपक्षा ने भी जमकर साथ दिया. भानुका राजपक्षा ने 56 गेंदों पर 12 चौक्कों की सहायता से 65 रन की पारी खेली.
भारतीय गेंदबाज राहुल चाहर को तीन और चेतन सकारिया को दो विकेट मिलें.
भारत ने सभी विकेट गंवाकर बनाए 225 रन
भारत तीन विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए थे और भारतीय बल्लेबाज 23वें ओवर का सामना कर रहे थे कि बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा था. बारिश थमने के बाद मैच शुरू हुआ तो भारतीय पारी 43वें ओवर तक जाते जाते आल आउट हो गई. भारतीय बल्लेबाजों ने सभी विकेट गंवाकर 225 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन 11 बॉल पर 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथ चमीरा ने विकेटकीपर मिनोद भानुका के हाथों कैच कराया. धवन के बाद शॉ का साथ देने संजू सैमसन आए, दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की. लेकिन शॉ को 49 रनों के निजी स्कोर पर श्रीलंकाई गेंदबाज शनाका ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. उनके बाद कुछ ही देर में संजू सैमसन भी 46 रनों पर जयबिक्रमा की गेंद पर लपक लिए गए. मध्यमक्रम में उतरे सूर्य कुमार यादव ने 40 रन की पारी खेली. बाकियों को श्रीलंका के गेंदबाजों ने आसानी से पैवलेलियन चलता कर दिया.
तीन मैचों की सीरीज का यह आखिरी मुकाबला है. प्रेममाया स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है.
लाइव देखने के लिए यहां करें क्लिक
21 जुलाई को हुए दूसरे वनडे मैच में ही भारत ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया। दीपक चाहर भारत के लिए स्टार थे क्योंकि उन्होंने 81 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। अब भारत को लक्ष्य तीसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा करने का है।
क्या कहते है रिकॉर्ड्स
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 161 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 93वें बार भारत ने जीत हासिल की है, जबकि श्रीलंका को 56 मैचों में जीत मिली है। वहीं, 11 मैचों का कोई भी रिजल्ट नहीं आया और 1 टाई रहा। वनडे क्रिकेट में इंडिया का श्रीलंका से पहली बार सामना 1979 में हुआ था। इसके अलावा 2011 के वर्ल्ड कप में भी भारत ने श्रीलंका को धूल चटाई थी।
बारिश होने की संभावनाएं
कोलंबो के मौसम के अनुसार शुक्रवार को गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है। भले ही पिच के पिछले खेलों की तुलना में धीमी गति से खेलने और स्पिनरों को थोड़ी अधिक मदद करने की उम्मीद है, लेकिन इसे बल्लेबाजों के अनुकूल रहना चाहिए।
भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका के संभावित प्लेइंग इलेवन
अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन, कसुन रजिथा।
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: तीरंदाजी में दीपिका कुमारी ने संभाली भारत की कमान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत के लिए बुरी खबर, शुभमन गिल के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल