भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को उनके जन्मदिन पर क्रिकेट जगत के कई वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) मंगलवार 25 जनवरी को 34 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर क्रिकेट जगत के कई वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी। बीसीसीआई (BCCI) ने पुजारा को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी की। 

Scroll to load tweet…

बीसीसीआई ने पोस्ट में लिखा, "टीम इंडिया ग्रेटेस्ट बल्लेबाज को जन्मदिन की बधाई।" बीसीसीआई ने पुजारा की एक तस्वीर भी पोस्ट की और इस तस्वीर के साथ उनके कुछ आंकड़े भी प्रदर्शन किए। 

पुजारा के साथी खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "हैप्पी बर्थडे चेतेश्वर। आगे एक महान वर्ष है।"

लंबे समय तक पुजारा के साथ क्रिकेट खेल चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी पुजारा को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, "जन्मदिन की शुभकामनाए चेतेश्वर पुजारा। आप सुखी रहें और स्वस्थ रहें।"

Scroll to load tweet…

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से चेतेश्वर पुजारा को जन्मदिन की बधाई दी। आरआर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "धैर्य, दृढ़ता और पुजारा। जन्मदिन मुबारक चेतेश्वर।" 

दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अब तक 95 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 18 शतकों और 32 अर्द्धशतकों के साथ 6,713 रन बनाए हैं। पुजारा ने साल 2010 में बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। टेस्ट क्रिकेट से कई बड़े चेहरों जैसे सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, और राहुल द्रविड़ के संन्यास लेने बाद उन्हें उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का मौका मिला। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आलोचकों को करारा जवाब

IPL 2022 Update: इस देश ने बीसीसीआई को भेजा आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव, बोर्ड के पास हैं ये तीन विकल्प

Gautam Gambhir Corona Positive: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर कोरोना की चपेट में, IPL 2022 में दिखेंगे नए रूप में