सार
एंटिगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ड्रेंसिंग रुम के बाहर इगो से जुड़ी किताब पढ़ते नजर आए। इसके बाद से ये उनकी ये किताब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। विराट कोहली DETOX your Ego नाम की किताब पढ़ रहे थे। इस बुक में अपनी बात रखने और अपनी बात मनवाने के स्टेप दिखाए गए हैं।
एंटिगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ड्रेंसिंग रुम के बाहर इगो से जुड़ी किताब पढ़ते नजर आए। इसके बाद से ये उनकी ये किताब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। विराट कोहली DETOX your Ego नाम की किताब पढ़ रहे थे। इस बुक में अपनी बात रखने और अपनी बात मनवाने के स्टेप दिखाए गए हैं।
इंग्लिश काउंटी के क्रिकेटर की किताब है DETOX your ego
यह किताब लेखक स्टीवन सेल्वेस्टर हैं। स्टीवन सिल्वेस्ट पूर्व क्रिकेटर रहे हैं। वे इंग्लिश काउंटी में मिडलसेक्स के लिए क्रिकेट खेलने के अलावा फुटबॉल प्लेयर भी थे। बाद में उन्होंने गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी से साइकॉलोजी में ग्रेजुएशन किया।
यूजर ने किये कमेंट
एक यूजर ने लिखा- फैन्स गुस्सैल विराट कोहली दोबारा चाहते हैं।
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- माइक हेसन को आखिरकार कोच के रूप में क्यों चुना गया।
जोन्स नाम के यूजर ने लिखा- किताबों को पढ़ने वाले भारतीय कप्तानों का रुझान जारी है। #WIvIND। गिरिश नाम के यूजर ने लिखा- कोहली बुक पढ़कर अपने आपको राहुल द्रविड़ के समकक्ष खड़ा करना चाहते हैं, वो भी तब जब टीम बैटिंग कर रही है। ये नहीं जानता द्रविड़ ने कभी ऐसा किया हो, लेकिन तुमने पूरा आईडिया चुरा लिया। सुनीर नाम के यूजर ने लिखा मैं सोच रहा हूं, आखिर किसने कोहली को यह किताब पढ़ने को कहा है।