सार
Hardik Pandya enjoys with son: भारतीय क्रिकेट टीम के नए नवेले कप्तान इन दिनों आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच आईलैंड जाने से पहले वह अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आए।
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में पहली बार गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहले ही सीजन में अपनी टीम को खिताब जिताया है। अब उनकी इस जीत का रिवॉर्ड उन्हें आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में कप्तान बना कर दिया गया है। जी हां, भारतीय क्रिकेट टीम इस समय 2 सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीनियर टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाली है। तो वहीं युवा टीम को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले t20 सीरीज (India vs Ireland T20I) का कप्तान बनाया गया है। टीम आयरलैंड पहुंच चुकी है। लेकिन इससे पहले हार्दिक अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताते नजर आए और अपने बेटे के लिए वह 1-2 खिलौने नहीं बल्कि पूरी दुकान ही खरीद लाए हैं। आइए आपको दिखाते कि किस तरह पांड्या ने आयरलैंड जाने से पहले अपने परिवार के साथ समय बिताया।
पेपा पिग और ढेर सारे टॉय लेकर आए पापा पांड्या
दरअसल, गुरुवार को हार्दिक पांड्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह अपने बेटे अगस्त पांड्या (agastya pandya) के लिए कई सारे खिलौने खरीदते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह अगस्त्य को उसके फेवरेट टॉयज देते दिख रहे हैं। जिसमें पेपा पिग और उसका पूरा परिवार शामिल है।
इसके साथ ही हार्दिक ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वह अपनी वाइफ के साथ मुंबई की सड़कों पर निकलते हुए नजर आ रहे हैं और कार ड्राइव करते हुए म्यूजिक का मजा ले रहे हैं।
इस दिन शुरू होगी भारत आयरलैंड सीरीज
बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज आयरलैंड में खेली जाने हैं। जिसमें हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे। यह पहली बार है जब उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। ऐसे में वह अपने पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच पहला मैच 26 जून को खेला जाएगा और दूसरा मैच 28 जून को होगा। इसके बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी वहीं से इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे, क्योंकि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ भी टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है।
ये भी पढ़ें- बेहद कूल है रोनाल्डो की मां मारिया डोलोरेस, 5 पोती-पोतों के बाद भी है इतनी यंग, देखें फोटो
world aquatics championships के फाइनल में पूल में ही बेहोश हो हई स्विमर, इस तरह बाल-बाल बची जान