सार
कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से धूल चटा दी है विराट भारत ने अपने पहले ही डे-नाइट टेस्ट में शानदार जीत दर्ज कर ली है
कोलकाता: कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से धूल चटा दी है। विराट कोहली की सेना ने अपने पहले ही डे-नाइट टेस्ट में शानदार जीत दर्ज कर ली है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने बांग्लादेश का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। बताते चले कि भारत ने इंदौर टेस्ट में तीन दिन में ही बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से मात दी थी। इसके बाद कोलकाता में भी भारत ने बांग्लादेश को मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
विराट ने की पोंटिंग की बराबरी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने 41वीं सेंचुरी बतौर कप्तान जड़ी है। इतने ही शतक बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी बनाए हैं। इसके अलावा 141 पारियों में 27वीं टेस्ट सेंचुरी ठोकने के मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। इसके अलावा डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 32 रन बनाते ही बतौर कप्तान सबसे तेज पांच हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
स्पिनरों को कोई विकेट नहीं मिला
भारतीय क्रिकेट में यह सिर्फ दूसरा मौका रहा, जब स्पिनरों को कोई विकेट नहीं मिला। वहीं, कोलकाता में यह एक ऐसा मैच रहा, जहां सभी विकेट पेसरों ने लिए। चलिए जान लीजिए कि कब और किस जगह भारतीय पेसरों ने मैच में सभी या सबसे ज्यादा विकेट चटकाए
विकेट बनाम जगह साल
20 द. अफ्रीका जोहानिसबर्ग 2017-18
19 इंग्लैंड ट्रेंट ब्रिज 2018
19 बांग्लादेश कोलकाता 2019-20
लगातार चार टेस्ट मैचों में पारी के अंतर से जीत हासिल की
ईडेन गॉर्डन टेस्ट जीत के साथ ही यह पहला मौका रहा, जब किसी टीम ने लगातार चार टेस्ट मैचों में पारी के अंतर से जीत हासिल की। चलिए पिछले चार लगातार टेस्ट मैचों में भारत के प्रदर्शन पर नजर दौड़ा लीजिए।
जीत का अंतर बनाम जगह
पारी व 137 रन दक्षिण अफ्रीका पुणे
पारी व 202 रन दक्षिण अफ्रीका रांची
पारी व 130 रन बांग्लादेश इंदौर
पारी व 46 रन बांग्लादेश कोलकाता
लगातार 7वां मैच जितने वाले पहले कप्तान
कोहली लगातार 7वां मैच जितने वाले पहले कप्तान बन गए हैं इसके अलावा कोहली ने एलन बॉर्डर को पिछे छोड़ा
अधिकांश टेस्ट जीत के साथ कप्तान
53 ग्रीम स्मिथ
48 रिकी पोंटिंग
41 स्टीव वॉ
36 क्लाइव लॉयड
33 विराट कोहली
32 एलन बॉर्डर
रोहित शर्मा नें भी रचा इतिहास
रोहित शर्मा पिंक बॉल टेस्ट में छक्का लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। इसके अलावा रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (398 छक्के) को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया। रोहित के नाम पर अब कुल 399 छक्के हो गए हैं।