सार
IPL 2021, CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 के 47वें मैच खेला गया। राजस्थान इस जीत के साथ ही प्ले ऑफ में अपने पहुंचने की उम्मीद को कयाम रखा है।
स्पोर्ट्स डेस्क : IPL फेज-2 में आज दिन का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने CSK को 7 विकेट से हारा दिया। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शानदार शुरुआत रही। एविन लेविस और यशस्वी जायसवाल ने शानदार खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। शिवम दुबे ने शानदार खेल दिखाते हुए 42 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली।
लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले खेलते हुए CSK ने 189/4 का स्कोर बनाया। ऋतुराज गायकवाड़ ने खानदार खेल दिखाते हुए IPL में अपना पहला शतक जमाया। उन्होंने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली। फाफ डु प्लेसिस ने 25 रन बनाए। सुरेश रैना 3 रन में आउट हुए। मोइन अली ने 21 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से राहुल तेवातिया ने 3 विकेट लिए।
CSK प्लेइंग 11
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
RR प्लेइंग 11
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन/डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग/शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।
ये भी पढ़ें- पंजाब की जीत के साथ ही क्या टीम की मालकिन ने फैंस को दी एक और खुशखबरी? बच्चे को गोद में खिलाती आईं नजर
बेहद हॉट है पंजाब किंग्स के बल्लेबाज की वाइफ, कुछ महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधा है ये खिलाड़ी
दिन बना देगी विराट की सेना की ये तस्वीरें, देखें एबी-मैक्सी और कोहली का फनी अंदाज