सार

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर और कॉमेंटेटर माइकल स्लेटर के नशे की हालात में हाथापाई होने की खबर वायरल हुई थी। इस खबर के सामने आने के बाद दोनों ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के चलते आईपीएल स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने देश जाने की जगह इस वक्त मालदीव में क्वारंटीन है। यहां से क्रिकेटर्स की कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही है। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) और कॉमेंटेटर माइकल स्लेटर (Michael Slater) के नशे की हालात में हाथापाई होने की खबर वायरल हुई थी। संडे टेलीग्राफ ने वॉर्नर और स्लेटर के बीच बार में झगड़े की खबर सबसे पहले पब्लिश की थी। खबर के मुताबिक मालदीव के ताज कोरल रिसोर्ट के बार में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई और नौबत हाथापाई तक की आ गई थी।

क्रिकेटर्स ने दी सफाई
इस खबर के सामने आने के बाद दोनों ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। वॉर्नर और स्लेटर दोनों ने ही बार में हुई झड़प से इनकार किया है। स्लेटर ने इस खबर पर सफाई देते हुए कहा, 'मैं और वॉर्नर दोनों पुराने दोस्त हैं। हमारे बीच किसी तरह की कोई लड़ाई नहीं हुई है।' स्लेटर ने अफवाह को गलत बताते हुए वरिष्ठ पत्रकार फिल रॉथफील्ड को मैसेज भी भेजा है।

वहीं, SRH के  प्लेयर डेविड वॉर्नर ने भी साफ कहा कि हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि, "मुझे नहीं पता कि आपको ये चीजें कहां से मिलीं। जब आप यहां खुद मौजूद नहीं थे और जब तक आपको ठोस सबूत नहीं मिलते आप कुछ भी नहीं लिख सकते हैं।

15 मई तक मालदीव में रहेंगे खिलाड़ी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया सरकार ने अपने खिलाड़ियों को न बुलाने 15 मई तक भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी थी। स्लेटर उस समय सुर्खियां में आए थे, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की आलोचना की थी और उन्हें कहा था कि उनके देश के प्रधानमंत्री को अपने लोगों की कोई फिक्र नहीं हैं।