सार

IPL 2021, RCB vs KKR: विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने पहले आईपीएल खिताब का पीछा करते हुए, आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का खिताब जीतने के लिए अब प्लेऑफ की जंग शुरू हो चुकी हैं। पहला क्वालीफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं, सोमवार को एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) की टीम एक दूसरे के आमने सामने होगी। ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के इस सीजन 14 में से 9 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में 18 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है, तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 14 में से 7 मैच जीतकर 14 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है। ऐसे में देखना होगा कि कप्तान मॉर्गन (eoin morgan) और कप्तान कोहली (virat kohli) के बीच कौन जीतेगा....

क्या कहते हैं आंकड़े 
आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें केकेआर ने 15 मैच और आरसीबी ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। आईपीएल के पहले चरण में दोनों टीमों के बीच 18 अप्रैल को हुए मुकाबले में आरसीबी ने 38 रनों से मैच जीता था। वहीं, पिछले महीने आईपीएल के दूसरे चरण में 20 सितंबर को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 9 विकेट से विराट कोहली की टीम को हराया था।

फाइनल्स से 2 कदम दूर कोहली एंड टीम
पिछले 14 सालों से अपने आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए इस बार खिताब जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने एक भी बार किसी सीजन में ट्रॉफी नहीं जीती है। इस साल विराट कोहली ने आईपीएल फ्रेंचाइजी से संन्यास लेने का ऐलान भी कर दिया है। ऐसे में खुद कप्तान कोहली और उनकी टीम चाहती है कि, उनकी कप्तानी में आरसीबी एक खिताब तो अपने नाम कर लें। आईपीएल 14 की ट्रॉफी जीतने के लिए विराट कोहली की टीम को 11 अक्टूबर को होने वाला एलिमिनेटर मुकाबला जीतने के साथ-साथ 13 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाले क्वालीफायर 2 मैच में भी जीतना बेहद जरूरी है, ताकि वह फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कर सके।

RCB के संभावित प्लेइंग 11 
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), डेनियल क्रिश्चियन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, जॉर्ज गार्टन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

KKR के संभावित प्लेइंग 11 
इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें- DC vs CSK: रोती हुई बच्ची को धोनी ने ऐसे किया खुश, विनिंग शॉट देखकर ऐसा था वाइफ साक्षी का हाल

IPL 2021 Playoff: दिल्ली के पंत ने दिल जीता, एक हाथ से सिक्सर जड़ा, चौकों-छक्कों को देखते ही रह गए दर्शक...

इतनी लैविश लाइफ जीता है मुंबई इंडियंस का ये स्टार, कई मामालों में कोहली को भी छोड़ा पीछे