सार
IPL 2022 के बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर आई है। दरअसल, टीम के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ रविवार को सीएसके क्लैश से पहले अस्पताल में भर्ती हो गए थे।
स्पोर्ट्स डेस्क: पहले कोरोना का कहर अब खिलाड़ी की खराब तबियत से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) लगातार जूझती जा रही है। रविवार को भी चेन्नई सुपर किंग्स (csk vs dc) से मैच से पहले टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अस्पताल में भर्ती हो गए। शॉ ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि उन्हें तेज बुखार से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि टीम के स्टार ओपनर गुरुवार को डीसी के सनराइजर्स हैदराबाद मैच से भी चूक गए थे और रविवार को एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी वो मैच नहीं खेल पाए।
जल्द ही वापसी का वादा
पृथ्वी शॉ ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अस्पताल के कमरे से एक तस्वीर शेयर की और लिखा "अस्पताल में भर्ती और बुखार से उबरने के लिए। आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। जल्द ही एक्शन में वापस आ जाएंगे।" शॉ के अलावा इससे पहले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया था कि पृथ्वी शॉ को भर्ती कराना पड़ा क्योंकि उसका तापमान अधिक था लेकिन उसका आरटी-पीसीआर परीक्षण नेगेटिव निकला। इस समय वो मुंबई के एक अस्पताल में रिकवर हो रहे हैं।
शॉ के बिना नहीं चला दिल्ली का जादू
रविवार को सीएसके और दिल्ली के बीच हुए मैच में शॉ की अनुपस्थिति में डेविड वार्नर के साथ श्रीकर भारत ने ओपनिंग की। लेकिन वो केवल 8 रन बनाकर मोइन अली का शिकार हो गए। वहीं, सीएसके के 208 रनों का लक्ष्य भेदने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 17.4 ओवर में ही 117 रनों पर ऑल आउट हो गई और धोनी के धुरंधरों ने ये मैच 91 रनों से जीत लिया। वहीं, पृथ्वी शॉ की बात की जाए, तो वो इस सीजन 9 मैचों में 259 रन अपने नाम कर चुके है।
दिल्ली की टीम पर कोरोना का वार
खबरों की मानें तो चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले टीम का एक नेट गेंदबाज को पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद पूरी दिल्ली टीम को टेस्ट से गुजरना पड़ा। बता दें कि कोविड -19 के कारण आईपीएल 2022 में दिल्ली टीम अब तक की सबसे अधिक प्रभावित टीम रही है क्योंकि टीम के स्टाफ समेत खिलाड़ी मिशेल मार्श और टिम सीफर्ट भी कोरोना की चपेट में आए थे। सबसे पहले 15 अप्रैल को टीम के फीजियो पैट्रिक फारहार्ट कोरोना पॉजिटिव थे। इसके बाद कम से कम 4-5 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। हालांकि पृथ्वी शॉ का कोविड टेस्ट नेगेटिव रहा।
इसे भी पढ़ें-सुपर संडे मुकाबला : हसरंगा के पंच से ढेर हुए SRH के खिलाड़ी, राहुल त्रिपाठी की फिफ्टी भी नहीं दिला पाई जीत
इसे भी पढ़ें-IPL 2022, LSG vs KKR: कोलकाता को 75 रनों से हराकर प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर आई लखनऊ