सार
आईपीएल 2022 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स और राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) के बीच रविवार को मुकाबला हुआ। राजस्थान ने इस मैच में लखनऊ को शिकस्त देकर नवाबी शहर की राह में मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को करारी शिकस्त दी है। इस हार के बाद लखनऊ की प्ले ऑफ की राह में मुश्किलें आ सकती हैं। जबकि राजस्थान ने प्ले ऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी का लिया निर्णय
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दूसरी पारी की समाप्ति पर यह लगा कि कप्तान का फैसला सही रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों ने 178 रन बनाएं। राजस्थान ने यह स्कोर छह विकेट गंवाकर निर्धारित बीस ओवर्स में बनाएं। सलामी जोड़ी महज 11 रनों पर ही टूट जाने के बाद यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने समझदारी भरी पारी खेली। दोनों की साझेदारी में टीम का स्कोर 75 तक पहुंचा। लेकिन कप्तान संजू सैमसन 32 रनों के निजी स्कोर पर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हो गए। सैमसन ने 24 गेंदों में छह चौक्कों की सहायता से रन बटोरे।
यशस्वी का साथ देने आए देवदत्त पडिक्कल ने भी बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया। दोनों बढ़िया शॉट्स लगा रहे थे लेकिन 12वें ओवर में यशस्वी जायसवाल अपना अर्धशतक पूरा करने के पहले आयुष बदोनी की गेंद पर आउट हो गए। यशस्वी ने 29 गेंदों पर छह चौक्कों व एक सिक्सर की सहायता से 41 रन बनाएं। यशस्वी के जाने के बाद देवदत्त पडिक्कल रवि विश्नोई के शिकार बने। पडिक्कल 18 गेंदों में 5 चौकों और दो सिक्सर की सहायता से आतिशी 39 रन बनाएं। रियान पराग ने 19 तो जिमी निशम ने 14 रन बनाएं। जबकि रविचंद्रन अश्विन 10 और ट्रेंट बोल्ट 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
लक्ष्य का पीछा करने से चूके लखनऊ के बल्लेबाज
लखनऊ लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन उसकी सलामी जोड़ी कुछ खास न कर सकी। क्विंटन डी कॉक 7 तो कप्तान लोकेश राहुल 10 रन ही बना सके। आयुष बदोनी शून्य पर आउट हो गए। हालांकि, मध्यमक्रम ने लखनऊ को संभाला। दीपक हूडा ने 59 रनों की शानदार पारी खेली। 39 गेंदों पर उन्होंने यह स्कोर पांच चौकों और दो सिक्सर की सहायता से बनाएं। जबकि कुणाल पांडया ने 25 रन बनाएं। मार्कस स्टोइनिस ने 27 रन बनाएं। लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज नहीं चल सके। आठ विकेट के नुकसान पर लखनऊ 20 ओवर्स में 154 रन ही बना सकी और 24 रनों से मैच हार गई।