सार

सीएसके (CSK) के ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) आखिरकार सोमवार सुबह चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल हो गए। उन्होंने अपना तीन दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: वीजा के कारण समय से आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले मैच शामिल नहीं हो पाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) आखिरकार अपनी टीम में शामिल हो गए। सोमवार को अपना 3 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद मोहिन टीम के अन्य खिलाड़ियों से मिले और पूरी चेन्नई की टीम ने उनका वार्म वेलकम किया। जिसका एक वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर भी शेयर किया। इस वीडियो में टीम पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से लेकर रॉबिन उथप्पा और अन्य खिलाड़ी मोईन अली का जोरदार स्वागत करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं सीएसके का यह वीडियो...

सोमवार को ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में साउथ अफ्रीका ऑल राउंडर मोइन अली का सभी लोग स्वागत कर रहे हैं। वीडियो को पोस्ट कर सीएसके ने लिखा- 'वंगन्ना वनक्कंगना! नम्मा मो भाई में एक सुपरफैम का स्वागत है।' मोईन अली की टीम में शामिल होने के बाद सीएसके को बॉलिंग और बैटिंग दोनों ही क्षेत्र में मजबूती मिलेगी। सीएसके का अगला मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 31 मार्च को खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इतनी स्टाइलिश है पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल की वाइफ, देखें मैच के बाद किस तरह दे रही पोज

IPL 2022 RCB vs PBKS: आरसीबी-पंजाब किंग्स की ओर से रनों की सुनामी, मैच में बने 413 रन और लगे 27 छक्के

बता दें कि इससे पहले रविंद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स से हारा था। इस मैच में सीएसके 20 ओवर में केवल 131 ही रन बना पाई थी। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ही ऐसे खिलाड़ी थे जो 50 का आंकड़ा छूने में कामयाब हुए थे। केकेआर ने इस लक्ष्य को 6 विकेट रहते आसानी से हासिल कर लिया था।

मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी से पहले ही रिटेन कर लिया था। इसके अलावा रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी और ऋतुराज गयकवाड़ को भी रिटेन किया गया था। मोईन ने पिछले साल टीम को चौथी बार आईपीएल विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने आईपीएल के 14वें सीजन की 15 पारियों में 357 रन और 6 विकेट चटकाए थे। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 RCB vs PBKS: डु प्लेसिस और कार्तिक की तूफानी पारियों के सहारे आरसीबी ने खड़ा किया पहाड़ सा स्कोर

IPL 2022 MI vs DC: कांटे की टक्कर में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को धोया, अक्षर-ललित ने पलटा मैच का पासा

IPL 2022 MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में दिखाई ताकत, ईशान ने खेली तूफानी पारी