सार
IPL 2022 RCB vs KKR: आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेल गए हैं।
IPL 2022 RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के छठे मुकाबले में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। केकेआर (KKR) की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में है। वहीं आरसीबी (RCB) की कप्तानी इस बार साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) कर रहे हैं।
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में केकेआर की शुरुआत काफी अच्छी रही है। लीग के उद्घाटन मुकाबले में टीम ने 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। वहीं आरसीबी की शुरुआत उम्मीद के अनुरूप नहीं हुई है। टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था। फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
यहां क्लिक करके देखें- लाइव मैच अपडेट
यह भी पढ़ें: IPL 2022 RR vs SRH: आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन, देखें ये आंकड़े
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders) मैचों के आंकड़े:
आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेल गए हैं। केकेआर को 16 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना सबसे छोटा स्कोर केकेआर के खिलाफ ही बनाया है, जो केवल 49 रन का था। वहीं केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन 214 बेंगलोर ने बनाए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उसने आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा 222 रन बनाए हैं और सबसे कम 84 रन का स्कोर बनाया है।
आरसीबी और केकेआर (RCB vs KKR) की टीमें इस प्रकार हैं:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन):
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन):
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें:
IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद टीम पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना
IPL 2022: फिटनेस को लेकर सवालों के घेरे में रहे हार्दिक पांड्या को लेकर रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात