सार
शनिवार 9 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) के 16वें मैच में रायल चैलेजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स (RCB vs MI) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ।
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल IPL 2022 का रोमांचक मुकाबला रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स (RCB vs MI) के बीच खेला गया। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी मुंबई इंडियंस टीम को इस सीजन के आईपीएल में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार गए थे। तेजतर्रार सूर्यकुमार ने मुंबई को 79-6 से 151-6 पर पहुंचा दिया। अनुज रावत ने 66 रनों की पारी खेली और विराट कोहली (48) के साथ 80 रनों की साझेदारी कर टीम को चार मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है।
सूर्य कुमार यादव ने संभाली पारी
मुंबई ने रोहित और ईशान किशन के बीच 50 के शुरुआती स्टैंड के साथ जोरदार शुरुआत की। 37 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाने वाले सूर्यकुमार ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली। दरअसल, मुंबई टीम छह विकेट के नुकसान पर 62 रन ही बना सकी थी परंतु सूर्यकुमार यादव की पारी ने इसे 151 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
आरसीबी ने आसान जीत हासिल की
हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने बेहद आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई को सात विकेट से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। आरसीबी के अनुज रावत व विराट कोहली की बदौलत नौ गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। अनुज रावत ने 66 रनों की शानदार पारी खेली तो विराट कोहली ने 48 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने 80 रनों की साझेदारी निभाई है।
यह भी पढ़ें: IPL 2022, KKR vs MI: पैट कमिंस ही नहीं ये 12 आईपीएल खिलाड़ी भी सीरीज में लगा चुके हैं सबसे तेज फिफ्टी