सार

IPL 2022 के 34 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 15 रन से राजस्थान रॉयल (DC vs RR) से हार गई। इस मैच के आखिरी ओवर में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत आग बबूला हो गए।

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसा होता है कि खिलाड़ी अपना आपा खो बैठते हैं और गुस्से में कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं जिससे स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की भावना आहत होती है। कुछ ऐसा ही हुआ आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शुक्रवार को हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) के बीच मुकाबले में, जब इस मैच की दूसरी पारी में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh pant) अंपायरों के फैसले से नाराज हो गए और अपनी टीम के खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर वापस आने के लिए कह दिया। आइए आपको बताते हैं कि क्या हुआ और क्यों गुस्से से आगबबूला हो गए 24 वर्षीय ऋषभ पंत...

ऋषभ पंत का हाई वोल्टेज ड्रामा
आईपीएल 2022 के 34 वें मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 223 रन चाहिए थे। लेकिन इस मैच की आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि सभी की निगाहें कप्तान ऋषभ पंत पर टिक गई। दरअसल, आखिरी ओवर में जब दिल्ली को 36 रनों की जरूरत थी, तो दिल्ली के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने राजस्थान के गेंदबाजों ओबेद मैक्कॉय की पहली 3 बॉलों पर जोरदार छक्के जड़ दिए। ऐसे में दिल्ली की जीतने की उम्मीद एक बार फिर जाग गई, लेकिन तीसरी गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान गुस्से से आगबबूला हो गए और जिसके चलते कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा क्योंकि उन्होंने अपने खिलाड़ियों को वापस पवेलियन बुला लिया था।

इसे भी पढ़ें- बचपन में बाप ने मां को छोड़ा, अकेले उठाई घर की जिम्मेदारी, इतनी मुश्किल में कटे खिलाड़ी के दिन, आज है करोड़पति

कौन है अनुष्का शर्मा के साथ मैच देखने वाली यह लड़की, सोशल मीडिया पर है 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

क्या है पूरा मामला 
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर की तीसरी गेंद पहली झलक में कमर से ऊपर जाती हुई नजर आई थी। नियम के मुताबिक कमर के ऊपर की गेंद नो बॉल करार दी जाती है। लेकिन अंपायरों ने इसे नो बॉल नहीं दिया, जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अंपायर के फैसले से बेहद नाखुश नजर आए और और गुस्से में आकर अपने बल्लेबाजों को बीच मैदान छोड़कर आने को वापस कह दिया। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कोच और ट्रेनिंग स्टाफ ने दखल दी और मैच को आगे बढ़ाने का फैसला किया।

मैच का हाल 
आईपीएल 2022 में शुक्रवार को हुए मैच की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉस बटलर की शतकीय पारी (116 रन) के चलते 223 रनों का बड़ा लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स को दिया। दिल्ली ने शुरुआत तो अच्छी की जिसमें कप्तान ऋषभ पंत ने 44 रन बनाए। लेकिन बीच के ओवरों में कोई भी खिलाड़ी ज्यादा कमाल नहीं कर पाया, जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अबतक इस आईपीएल के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स सात में से तीन मुकाबले जीते है और प्वाइंट्स टेबल पर वो 6वें नंबर पर है।