सार

IPL 2022 RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस समय पॉइंट्स टेबल पर एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अपने पहले मैच को हारने के बाद प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है। 

IPL 2022 RR vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (Rajasthan Royals vs Mumbai Indians) की टीमें आमने-सामने हैं। शनिवार को डबल हेडर मुकाबले के तहत यह दिन का पहला मुकाबला है। आरआर (RR) की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में है, वहीं एमआई (MI) की कप्तानी टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे हैं। 

बटलर-हेटमायर की ताबड़तोड़ पारी: 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करना राजस्थान रॉयल्स के लिए वरदान साबित हुआ। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। आरआर की बल्लेबाजी के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे जोस बटलर (Jos Buttler)। बटलर ने मात्र 68 गेंदों में ही 100 रन ठोकते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। ये आईपीएल 2022 का पहला शतक रहा। वहीं बटलर के आईपीएल करियर का दूसरा शतक रहा। उन्होंने 147 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूती दी। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के जमाए। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 RR vs MI LIVE Updates: राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच की ताजा जानकारी एक क्लिक में

हेटमायर ने 250 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में ही 35 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जमाए। हेटमायर और बटलर के बीच चौथे विकेट के लिए 19 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी हुई। इससे पूर्व कप्तान संजू सैमसन ने 21 गेंदों में 30 रनों की उपयोगी पारी खेली। उन्होंने बटलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 28 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी की। यशस्वी जैसवाल (1 रन) और देवदत्त पडिक्कल (7 रन) एक बार फिर फ्लॉप रहे। 

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: बाबर आजम का दनदनाता छक्का पहुंच गया किचन में, कमेंटेटरों और फैंस के उड़ गए होश, देखें ये VIDEO

मुंबई के गेंदबाजों की जोरदार पिटाई 

इस मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जोरदार पिटाई हुई। बासिल थंबी ने तो 26 की इकोनॉमी से रन लुटा दिए। एक ही ओवर में उनकी इतनी पिटाई हुई कि पूरी पारी के दौरान उन्हें गेंदबाजी पर वापस नहीं बुलाया गया। वहीं कीरोन पोलार्ड के 4 ओवरों में 46 रन पड़े। टीम की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मिल्स 3-3 विकेट लेने में कामयाब रहे। पोलार्ड के खाते में एक विकेट आया। 

आरआर बनाम एमआई (RR vs MI) मैचों के आंकड़े: 

आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स को 11 मैच में जीत मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा भी रहा। 

यह भी पढ़ें: 

World Cup 2011: युवराज की आंखों में आंसू, कांधे पर सवार सचिन, ऐसी थी 28 साल बाद भारत की वर्ल्ड कप जीत

विराट कोहली अनुष्का की इस तस्वीर को 50 मिनट में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने किया LIKE, टेंशन में दिखे 'पतिदेव'

2018 से भारतीय टीम में नहीं मिली खेलने की जगह, अब IPL 2022 धमाल मचा रहा ये घातक गेंदबाज